scorecardresearch
 

सेक्शुअल प्लेजर के लिए एक मीटर की रस्सी को बना लिया 'सेक्स टॉय', करनी पड़ी सर्जरी

यौन कुंठा आपकी जान के लिए भी खतरा हो सकती है, इसका एक और उदाहरण चीन में देखने को मिला. यहां एक अधेड़ शख्स ने एक मीटर लंबी और करीब 5 मिलीमीटर मोटी रस्सी को 'सेक्स टॉय' की तरह इस्तेमाल किया और आफत बुला ली.

Advertisement
X
Rope
Rope

यौन कुंठा आपकी जान के लिए भी खतरा हो सकती है, इसका एक और उदाहरण चीन में देखने को मिला. यहां एक अधेड़ शख्स ने एक मीटर लंबी और करीब 5 मिलीमीटर मोटी रस्सी को 'सेक्स टॉय' की तरह इस्तेमाल किया और आफत बुला ली.

Advertisement

'सेक्शुअल प्लेजर' के लिए उसने अपने पेशाब के रास्ते में एक्सरसाइज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी घुसानी शुरू कर दी. लेकिन इस रस्सी में चार गांठें थीं, इसलिए वह बुरी तरह फंस गई. जब वह अस्पताल पहुंचा तो रस्सी उसके निजी अंग से 10 सेमी बाहर लटक रही थी. उसे इस स्थिति में देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.

हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले उसने खुद ही रस्सी निकालने की कोशिश की. उसे पेशाब करते हुए दर्द होने लगा. अस्पताल में डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए एमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. सर्जरी के जरिये उसके ब्लैडर और यूरेथ्रा से रस्सी निकाली गई.

ऑपरेशन करने वाले डॉ. डॉन्ग 'सैंक्शिया बिजनेस डेली' को बताया कि रस्सी में गांठें होने की वजह से सर्जरी बहुत मुश्किल हो गई थी, क्योंकि उसे खींचने से बहुत ज्यादा खून बह सकता था और इंफेक्शन भी हो सकता था.

Advertisement
Advertisement