scorecardresearch
 

अकेले हैं तो गम है....

शादी सेहत के लिए अच्छी है पर सिर्फ पुरुषों के लिए. विवाहित होने का महिलाओं की दीर्घायु से कोई संबंध नहीं.

Advertisement
X

शादी सेहत के लिए अच्छी है पर सिर्फ पुरुषों के लिए.

Advertisement

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञानी हॉवर्ड एस. फ्राइडमैन और लेज्‍ली मार्टिन ने स्टेनफोर्ड मेडिक्स का 1921 में शुरू किया शोध (द लांगिटीविटी प्रोजेक्टः सरप्राइजिंग डिस्कवरीज फॉर हेल्थ ऐंड लॉन्‍ग लाइफ फ्रॉम लैंडमार्क एट डिकेड स्टडी, हडसन, मार्च 2011) पूरा कर लिया है. इसके मुताबिक विवाहित होने का महिलाओं की दीर्घायु से कोई संबंध नहीं.

वैसे जो पुरुष लंबे समय तक विवाहित रहते हैं उनके 70 या इससे ज्‍यादा उम्र तक जीवित रहने की संभावना होती है और विवाहित पुरुष, अविवाहित या विवाह विच्छेद ले चुके पुरुषों की तुलना में ज्‍यादा जीते हैं.

तलाक महिलाओं की सेहत को ज्‍यादा नुक्सान नहीं पहुंचाता बल्कि तंग करने वाले पुरुषों से रिश्ता टूटना उनके लिए फायदेमंद होता है और इससे उनके ज्‍यादा जीने की संभावना बढ़ती है. लेकिन तलाकशुदा पुरुष और पुनः शादी न करने वाले पुरूष जल्दी गुजर जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement