एक स्मार्ट महिला से शादी के क्या क्या फायदे हो सकते हैं? यकीनन ढेर सारे अब एक अध्ययन ने इसमें एक और बड़ा कारण जोड़ दिया है. एक शोध से पता चला है कि सुंदर और चुस्त महिलाओं का साथ मौत से आपके फासले बढ़ा सकता है.
स्कॉटहोम के स्वीडिश इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने इस अध्ययन को अंजाम देने के लिए पंद्रह लाख पुरूष और महिलाओं के संबंधों को खंगाल डाला और पाया कि लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य का मर्दों की शिक्षा से कोई वास्ता नहीं. हां महिलाओं से जरूर है. द टाइम्स ऑनलाइन के मुताबिक यह अध्ययन 30 से 59 साल के लोगों के 1990 की जनगणना पर आधारित है. इसमें पाया गया कि जो पुरुष स्मार्ट महिलाओं से शादी रचाए वे ज्यादा जिए.
अध्ययन में मालूम चला कि कम पढे-लिखे लोग ज्यादा जीते हैं. हालांकि यह भी पाया गया कि पुरूषों के लंबे जीवन में उनकी पढाई लिखाई के बजाए उनके पत्नी की पढाई ज्यादा मायने रखती है. अध्ययन के अनुसार जिन मर्दों की पत्नी को हाई स्कूल डिग्री तक नही थी, उनके मरने की आशंका ग्रेजुएट बीवियों के पति से सवा गुना तक ज्यादा थी.