आपस में शादी करने वाली दुनिया की पहली लेस्बियन महिला तिकड़ी के घर जुलाई में एक नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. आपको बता दें कि मैसाचुसेट्स की डॉली, किटन और ब्रिन ने पिछले साल अगस्त में शादी की थी.
आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए एक अनाम स्पर्म डोनर की मदद से 27 साल की किटन प्रेग्नेंट हैं. वैसे तीनों लड़कियां खुद के लिए एक-एक बच्चा चाहती हैं. फिलहाल उनकी योजना है कि किटन सारे बच्चों को अपनी कोख में पालेगी. इसके लिए वो अपनी पत्नियों के अंडों और डोनर के स्पर्म की मदद से प्रेग्नेंट होगी. हालांकि
उनके सामने बच्चा गोद लेने जैसे विकल्प भी खुले हैं. 34 साल की ब्रिन कहती हैं, 'हम तीन बच्चे चाहते हैं'.
डॉल, किटन और ब्रिन ने अगस्त 2013 में शादी की थी. तीनों ने सफेद रंग के वेडिंग गाउन पहनकर एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं. 30 साल की डॉल के मुताबिक, 'जहां तक मेरी जानकारी है हमारे अलावा दुनिया में कोई ऐसी तीन महिलाएं नहीं हैं जिन्होंने हमारी तरह शादी की हो'.
आज से कुछ साल पहले यानी कि 2009 में एक डेटिंग साइट के जरिए सबसे पहले ब्रिन की मुलाकात डॉल से हुई. पेशे से सॉफ्टवेयर डिजाइनर और इंजीनियर ब्रिन इससे पहले दो बार अलग-अलग महिलाओं से शादी कर चुकी हैं. दोनों ही शादियों से उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि एक पत्नी के साथ जिंदगी बिताना उनके बस की बात नहीं है.
वहीं, फैशन डिजाइनर डॉल को हाईस्कूल से ही पता था कि वो एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहना चाहती हैं. वो कहती हैं, 'मैंने हमेशा लड़कियों के साथ डेटिंग की है. और जिनके ब्वॉयफ्रेंड होते थे वे भी मेरे साथ डेट कर सकती थीं'.
ब्रिन और डॉल ने आठ महीने तक एक-दूसरे को डेट किया. दो साल बाद उन्होंने एक साथ घर खरीदा. अब उन्हें तीसरी महिला पार्टनर का इंतजार था. तभी उनकी मुलाकात किटन से हुई. किटन इससे पहले दो पुरुषों को डेट कर चुकी थीं. उनका पहला अफेयर 10 साल तक चला, जबकि दूसरे ब्वॉयफ्रेंड से उनकी इंगेजमेंट तक हो चुकी थी. किटन के मुताबिक, 'मेरा दूसरा ब्वॉयफ्रेंड काफी सालों तक मेरे साथ था, लेकिन हमारी शादी से कुछ महीनों पहले उसने बिना कोई सफाई दिए रिश्ता तोड़ दिया. तब मैं पूरी तरह टूट चुकी थी, लेकिन आज मैं उसकी शुक्रगुजार हूं. उसने जो किया बहुत अच्छा किया'.
डॉल, ब्रिन और किटन तीनों को एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगने लगा और फिर उन्होंने शादी करने की ठान ली. किटन के मुताबिक, 'मैं हमेशा शादी करना चाहती थी. मेरी परवरिश बहुत ही पारंपरिक ढंग से हुई है और मेरे लिए कमिटमेंट का मतलब शादी है. हम सबकी तरह शादी कर अपने प्यार का जश्न मनाना चाहते थे'.
तीनों लड़कियां कहती हैं उनका रिश्ता किसी दूसरे कपल की तरह ही है. वे सुबह उठकर नाश्ता करते हैं, काम से घर लौटने के बाद टीवी देखते हैं और रात में साथ-साथ सोते हैं.
ब्रिन कहती हैं, 'हम तीनों की जिम्मेदारियां और भूमिकाएं तय हैं. हम एक रोमांटिक कमेटी की तरह हैं. हमारे रिश्ते में मैं नौकरी कर पैसे घर लाती हूं. मैं हफ्ते में 44 घंटे काम करती हूं और परिवार की आय में सबसे बड़ा योगदान मेरा है. डॅाल खाना बनाती है, जबकि साफ-सफाई की जिम्मेदारी किटन की है'.