लोग अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए अपने कपड़ों पर बहुत ध्यान देते हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसी गलतियां हैं जो पुरुष जींस पहनते वक्त अक्सर करते हैं.
1. पुरुष क्रॉप जींस पहनते वक्त अक्सर उसकी लम्बाई के साथ गड़बड़ी करते हैं. क्रॉप जींस की लम्बाई या तो एंकल के बराबर होनी चाहिए या फिर उससे नीचे. पुरुषों की जींस की लम्बाई का खास ध्यान रखना चाहिए.
रणबीर की बहन ने सोनम को दिया ये गिफ्ट
2. पुरुष हल्के और डार्क कलर की जींस के साथ भी बहुत गड़बड़ करते हैं. डार्क शेड की जींस को शाम या रात में पहनना चाहिए. हल्के शेड वाली जींस को दिन में पहनने से हमारा ड्रेसिंग सेंस काफी शानदार दिखता है. लेकिन पुरुष जींस के शेड को लेकर भी ऐसी गलतियां करते रहते हैं.
क्यों होती है पीपल के पेड़ की पूजा, क्या है खास महत्व
3.पुरुषों की जींस लम्बी होने के चलते अक्सर जूते के ऊपर इकट्ठी हो जाती है जो देखने में बहुत बुरी लगती है. अगर आपकी जींस के साथ ऐसा होता है तो आपको उसकी लम्बाई कम करा लेनी चाहिए. ऐसा करने से जींस देखने में भी अच्छी लगेगी और उसकी फिटिंग भी अच्छी आएगी.
4. हर कोई अपनी फिटिंग की जींस पहनना चाहता है फिर चाहे महिला हो या पुरुष. लेकिन शरीर से मोटे पुरुषों को स्लिम फिट की जींस नहीं पहननी चाहिए. ऐसे पुरुषों को स्लिम फिट जींस पहनने से बचना चाहिए. स्लिम फिट जींस पहनने से वो आकर्षक नहीं दिखते.