scorecardresearch
 

पीरियड्स में होने वाले दर्द से पता चलेगा कितना होगा लेबरपेन...

पीरियड्स में हर लड़की को अलग तरह का दर्द होता है. अब नई तकनीक से पीरियड्स में होने वाले दर्द से ये पता लगाया जा सकता है कि डिलीवरी में कितना पेन होगा...

Advertisement
X
पीरियड्स से जुड़ा है लेबरपेन
पीरियड्स से जुड़ा है लेबरपेन

पीरियड्स में हर लड़की का अनुभव अलग होता है. किसी को बहुत ज्‍यादा दर्द होता है तो किसी को कम. कई लड़कियां तो पीरियड्स के दौरान नेचर को कोसने लगती हैं कि आखिर क्यों आते है ये पीरियड्स, कितनी तकलीफ देते हैं! पर यकीन मानिये असल में इन पीरियड्स के जरिये नेचर किसी लड़की को बर्थ के लिए तैयार करती है. उसे और मज़बूत बना रही होती है, जिससे कि वो फ्यूचर में होने वाले प्रसवपीड़ा के दर्द को बर्दाश्‍त कर सके.

पीरियड्स के दौरान गलती से भी न करें ये पांच काम

पीरियड्स का लेबर पेन से ये है नाता

एक ऑस्ट्रेलियन विमेंस वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीरियड्स में होने वाले दर्द से लेबर पेन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. डॉक्‍टर दाशा फील्डर ने वेबसाइट से कहा, 'शुरुआत के चंद पलों में पीरियड्स और प्रसव का दर्द एक जैसा ही होता है. फर्क बस इतना है कि पीरियड्स में दर्द उतना ही रहता है जितना कि शुरुआत में पर प्रसव में वो दर्द बढ़ता जाता है'.

Advertisement

प्रसव में 10 गुना ज्यादा होता है दर्द
पीरियड्स के दर्द और प्रसव के दर्द में एक सिंपल सा कनेक्शन है. प्रसव के दौरान सर्विक्स का मुह 1 सेंटीमीटर खुलता है लेकिन प्रसव के दौरान सर्विक्स का मुह 10 सेंटीमीटर तक खुल जाता है जिससे बच्चा आसानी से बाहर आ सके.

पीरियड्स से जुड़ी ये बातें आपको पता नहीं होंगी

पीरियड्स में ज्‍यादा पेन तो चिंता की है बात
इस खबर से वो लड़कियां बहुत खुश होंगी, जिन्हें पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द नहीं होता है क्योंकि उन्हें फ्यूचर में लेबर पेन में भी ज्यादा दर्द होने के चांसेज कम बताए गए हैं. हालांकि जिन लड़कियाें को ज्यादा दर्द होता है, इस रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍हें लेबर पेन में भी कई गुना अधिक दर्द सहना पड़ सकता है. 

Advertisement
Advertisement