कंबोडिया के नेशनल ब्लड ट्रांस्फ्यूजन सेंटर (एनबीटीसी) ने अपने तीसरे वार्षिक वैलेंटाइन-डे रक्तदान अभियान के तहत करीब 600 यूनिट रक्त जुटाया. एनबीटीसी निदेशक हॉक किमचेंग ने यहां रक्तदान अभियान के दौरान कहा कि यह अभियान युवाओं को अवसर देता है कि वे जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर अपने प्यार को शेयर करें.
67 प्रतिशत लोगों ने किया रक्तदान
किमचेंग ने कहा कि एनबीटीसी ने 2015 में करीब 54,793 युनिट रक्त इकट्ठा किया था. इसमें 18 से 30 आयुवर्ग के करीब 67 प्रतिशत लोगों ने रक्तदान किया था.
रक्तदान करने से नहीं बिगड़ता स्वास्थ्य
स्वास्थ्य मंत्री माम बुनहेंग ने कहा कि रक्तदान से दानकर्ता के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि वह किसी के जीवन को बचाता है.
युवाओं को इस ओर करना चाहिए प्रेरित
युवाओं को मानवीय गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए बुनहेंग ने कहा कि रक्तदान करना अच्छी बात है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि जरूरतमंद रोगी के लिए रक्त बेहद जरूरी है.
कंबोडिया में वैलेंटाइन डे रक्तदान अभियान उन अभियानों में से एक है, जिसके जरिए युवाओं को मानवीय गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है.