scorecardresearch
 

बास्केटबॉल प्लेयर बना मॉडलिंग स्टार, मैदान पर लगी चोट ने बदली जिंदगी

नीरज ने अपने मॉडल बनने की पीछे की कहानी जब लोगों को बताई तो हर कोई हैरान रह गया. नीरज ने कहा कि मॉडलिंग की फील्ड में आना महज एक इत्तेफाक था.

Advertisement
X
मॉडल जगत के युवा सितारे नीरज सैनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा यहां साझा किया.
मॉडल जगत के युवा सितारे नीरज सैनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा यहां साझा किया.

Advertisement

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स के मंच पर मंगलवार को फैशन जगत के युवा सितारों ने दस्तक दी. फैशन की फील्ड में करियर बनाने और मॉडल्स की जिंदगी पर बातचीत के लिए कई मॉडल आइकन यहां पहुंचे थे. प्रार्थना जगन, रॉबी सिंह, नम्रता त्रिपाठी, वर्षिता और नीरज सैनी जैसे युवा मॉडल आर्टिस्ट इस प्रोग्राम में आए थे.

मॉडल जगत के युवा सितारे नीरज सैनी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा यहां साझा किया. नीरज ने अपने मॉडल बनने की पीछे की कहानी जब लोगों को बताई तो हर कोई हैरान रह गया. नीरज ने कहा कि मॉडलिंग की फील्ड में आना महज एक इत्तेफाक था.

चोट लगने के बाद लाइफ में आया टर्निंग प्वॉइंट

नीरज स्कूल लेवल पर बास्केटबॉल प्लेयर थे. एक बार उनके पांव में चोट लग गई और उनकी मां उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर नीरज की लंबी कद काठी से काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने उसी वक्त उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दे डाली.

Advertisement

कुछ समय बाद नीरज की मुलाकात मॉडलिंग स्टार निंजा सिंह से हुई. यहीं से नीरज के मॉडलिंग करियर की बुनियाद पड़ी. आज नीरज मॉडलिंग शो करने कई बार विदेश जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी वाइस प्रिंसिपल ने उन्हें अब तक काफी सपोर्ट किया है.

17 साल की उम्र में बना सुपरस्टार

लंदन में एक महीने के लिए शो करना हो या कहीं और जाना हो, उनकी वाइस प्रिंसिपल कभी रोक-टोक नहीं करतीं. 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे नीरज सैनी ने कहा कि अभी वे सिर्फ 17 साल के हैं और उन्हें इस फील्ड में काफी स्कोप नजर आता है.

Advertisement
Advertisement