एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि आज के समय में प्रेमी युगलों के बीच जुड़े रहने का सबसे अच्छा संचार माध्यम मोबाइल फोन है. संचार के बाकी सभी माध्यम इससे पीछे हैं. जोड़ियां मिलाने वाली एक साइट http://www.shadi.com/ ने यह सर्वेक्षण कराया है.
इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि 63 प्रतिशत अविवाहित भारतीय महिलाओं और 56 प्रतिशत अविवाहित पुरूषों ने माना है कि उनके रिश्ते को जीवंत बनाए रखने में देशव्यापी मोबाइल फोन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केवल 25 प्रतिशत महिलाओं ने मिलने को और मात्र 12 प्रतिशत ने कंप्यूटर को रिश्तों की गर्माहट बनाए रखने के लिए विकल्प के तौर पर चुना.
इसके साथ ही सर्वेक्षण में यह भी जानने का प्रयास किया गया कि प्रेमी युगल वर्तमान में बातचीत के लिए किस माध्यम का प्रयोग करते हैं. इसके जवाब में 39 प्रतिशत महिलाओं ने मोबाइल फोन, 32 प्रतिशत ने मिलने-जुलने और 28 प्रतिशत ने कंप्यूटर को चुना.
इसी सवाल को जब अविवाहित पुरूषों से पूछा गया तब उनमें से 43 प्रतिशत ने मोबाइल फोन, 32 प्रतिशत ने कंप्यूटर और 25 प्रतिशत ने मिलने का विकल्प चुना. इस सर्वेक्षण में ‘फेसबुक’ और ‘व्हाट्सऐप’ जैसे मोबाइल ऐप्स प्रेमी जोड़ों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले एप हैं.
http://www.shadi.com/ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीओओ) गौरव रक्षित ने कहा, ‘इस सर्वेक्षण से वर्तमान समय में रिश्तों में मोबाइल फोन की अहमियत सामने आई है.’
- इनपुट भाषा से