scorecardresearch
 

एक के बाद एक रैंप पर गिरती चली गईं मॉडल्‍स

ऊंची-ऊंची हील्‍स पहनकर कैटवॉक करने वाली मॉडल्‍स कई बार रैंप पर गिर जाती हैं, लेकिन जब एक फैशन शो में एक नहीं बल्कि तीन-तीन मॉडल्‍स कैटवॉक करते हुए गिर जाएं तो बात बड़ी हो जाती है.

Advertisement
X

ऊंची-ऊंची हील्‍स पहनकर कैटवॉक करने वाली मॉडल्‍स कई बार रैंप पर गिर जाती हैं, लेकिन जब एक फैशन शो में एक नहीं बल्कि तीन-तीन मॉडल्‍स कैटवॉक करते हुए गिर जाएं तो बात बड़ी हो जाती है.

Advertisement

जी हां, ऐसा ही कुछ रविवार को चीन के फैशन वीक में सेकरी हू शेगुआंग के शो हुआ. इस शो में मॉडल्‍स सात से आठ इंच की हील्‍स पहनकर रैंप वॉक कर रही थीं. तभी एक के बाद एक तीन अलग-अलग मॉडल्‍स जमीन पर गिर गईं. वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने उस पूरे वाकए को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

सबसे पहले सुर्ख लाल रंग का लेदर बॉडी सूट पहने हुए एक मॉडल हादसे का शिकार हुई. मॉडल ने लाल रंग की मैचिंग प्‍लैटफॉर्म हील्‍स पहनी हुईं थी. वह अपने हाथ में एक लाल रंग का शॉल लेकर रैंप वॉक कर रही थी, जो बाद में उसके गिरने की वजह बना. शॉल उसके पैरों के नीचे आ गया था. पहले तो मॉडल हैरान रह गई और एक ओर झुक गई. लेकिन इसके बाद वह पूरी तरह से फिसलकर जमीन पर बैठ गई.

Advertisement

दूसरी मॉडल ने लाल रंग की विग और लाल रंग की लंबी ड्रेस पहनी हुई थी. वह भी अपनी अजीब सी हील्‍स की वजह से फिसलकर रैंप पर गिर गई. उसने अपनी आंखें बंद कर ली थीं और फिर घुटनों के बल रैंप पर गिर गई. तस्‍वीर देखकर साफ है कि उसे दर्द हो रहा था और वह काफी शर्मिंदा भी थी.

इसके बाद आई तीसरी मॉडल काफी सजग होकर रैंप वॉक कर रही थी ताकि कोई गलती न हो जाए, लेकिन उसने जो पेंसिल हील्‍स पहनी थीं वह उसे धोखा दे गईं.

क्रिस-क्रॉस स्‍ट्राइप वाली झीनी सी ड्रेस पहने हुए मॉडल अपना संतुलन खो बैठी. हालांकि उसने खुद को संभाल लिया, लेकिन वह एक बार फिर रैंप पर गिर गई.

तीन-तीन मॉडल्‍स के इस तरह गिरने के बावजूद बाकी के शो में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. मॉडल्‍स काफी शर्मिंदा थीं कि वे कई लोगों के सामने इस तरह गिर गईं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. कई नामी सुपरमॉडल्‍स भी रैंप वॉक करते हुए गिर चुकी हैं.

साल 1993 में पेरिस के एक फैशन शो में सुपर मॉडल नाओमी कैम्‍पबेल के साथ जो हादसा हुआ वह लोगों को आज भी याद है. दरअसल, कैम्‍पबेल बड़े आत्‍मविश्‍वास के साथ रैंप वॉक कर रही थीं तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह धड़ाम से नीचे गिर गईं. लेकिन अपने चेहरे पर बड़ी सी मुस्‍कान लिए कैम्‍पबेल एक बार फिर खड़ी हुईं और दर्शकों के साथ-साथ खुद भी जोर-जोर से हंसने लगीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement