scorecardresearch
 

गर्भवतियों को मोदी सरकार की सलाह- सेक्‍स-मीट से रहें दूर, रखें धार्मिक विचार

अगर आप गर्भवती हैं तो आपको मीट नहीं खाना चाहिए. ये बात मोदी सरकार के मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को सुझाव के तौर पर कही है.

Advertisement
X
COUPLE
COUPLE

Advertisement

मोदी सरकार के मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कुछ सुझाव दिए हैं जिन पर विवाद हो सकता है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए. उन्हें मीट आदि मांसाहार से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए. साथ ही  इस दरमियान मन में हमेशा धार्मिक विचार बनाए रखें. आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी है.

ये है प्रेग्नेंट होने के 8 शुरुआती लक्षण

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक, आयुष राज्‍य मंत्री ने हाल में ही इस बुकलेट को रिलीज किया था. हालांकि डॉक्‍टर इस सलाह को बेकार बता रहे हैं.

डॉक्टर्स की क्या है राय?
अपोलो हेल्‍थकेयर ग्रुप की सीनियर गायनोकॉलिस्‍ट डॉक्‍टर मालविका सभरवाल कहती हैं कि अक्‍सर गर्भवती महिलाएं को प्रोटीन डेफिशिएंसी होती है. वे एनिमिक भी होती हैं. ऐसे में मीट उनके लिए प्रोटीन और आयरन का बेहतर स्‍त्रोत है.

Advertisement

गर्भवती हैं तो जरूर रखें इन सात बातों का ख्याल

वहीं, सेक्‍स पर विशेषज्ञों की राय है कि अगर प्रेगनेंसी नॉर्मल है तो ऐसे समय में सेक्‍स किए जाने से कोई परेशान नहीं होती.


Advertisement
Advertisement