scorecardresearch
 

15 साल के लड़के के बच्चे की मां बनी 42 साल की महिला

ऑस्ट्रेलिया के वूलमर हेमटन शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां एक 42 साल की महिला 15 वर्षीय स्कूली छात्र के बच्चे की मां बन गई.

Advertisement
X
हेलेन कार्टराइट
हेलेन कार्टराइट

ऑस्ट्रेलिया के वूलमर हेमटन शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां एक 42 साल की महिला 15 वर्षीय स्कूली छात्र के बच्चे की मां बन गई.

Advertisement

पहले से ही शादीशुदा हेलेन कार्टराइट नाम की महिला ने पुलिस के सामने कबूला कि उसने अपने से 27 साल छोटे नाबालिग लड़के के साथ कुछ महीने फ्लर्टिंग की और उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने स्वीकार किया वह पहले से ही जानती थी वह लड़का नाबालिग है.

खबर के मुताबिक महिला और लड़के के बीच का रिश्ता पहले महज हगिंग और किसिंग तक ही सीमित था. लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में और खुलापन आ गया. महिला ने पिछले साल मई माह में अपने घर में लड़के के साथ सेक्स किया. कुछ महीने बाद पहले से ही दो बच्चों की मां कार्टराइट प्रेग्नेंट हो गई और उसने नाबालिग लड़के के बच्चे को जन्म दिया. अब यह बच्चा पांच महीने का हो गया है.

लड़का के 16 साल का होने के बाद दोनों में करीबी और बढ़ गई थी. इसके बाद कार्टराइट ने अपने पति को भी छोड़ दिया.

Advertisement

अदालत का फैसला
इस मामले में अदालत ने कार्टराइट को दो साल की सजा सुनाई थी. लेकिन बच्चे को जन्म देने की वजह से कोर्ट ने उसे जेल से रिहा कर दिया. कोर्ट ने महिला को मामले में कसूरवार मानते हुए उसे 10 वर्ष तक सेक्स ऑफेंडर की लिस्ट में डाल दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा दो सालों तक उसके ऊपर नजर भी रखी जाएगी ताकि इस बात का पता रहे कि कहीं वह भविष्य में भी इस तरह के गलत कामों में लिप्त तो नहीं नहीं है.

मामले के पुलिस तक पहुंचने के बाद महिला और लड़के ने मिलना-जुलना छोड़ दिया था. लेकिन अब फिर से दोनों बच्चे सहित एक साथ आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement