ऑस्ट्रेलिया के वूलमर हेमटन शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां एक 42 साल की महिला 15 वर्षीय स्कूली छात्र के बच्चे की मां बन गई.
पहले से ही शादीशुदा हेलेन कार्टराइट नाम की महिला ने पुलिस के सामने कबूला कि उसने अपने से 27 साल छोटे नाबालिग लड़के के साथ कुछ महीने फ्लर्टिंग की और उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसने स्वीकार किया वह पहले से ही जानती थी वह लड़का नाबालिग है.
खबर के मुताबिक महिला और लड़के के बीच का रिश्ता पहले महज हगिंग और किसिंग तक ही सीमित था. लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में और खुलापन आ गया. महिला ने पिछले साल मई माह में अपने घर में लड़के के साथ सेक्स किया. कुछ महीने बाद पहले से ही दो बच्चों की मां कार्टराइट प्रेग्नेंट हो गई और उसने नाबालिग लड़के के बच्चे को जन्म दिया. अब यह बच्चा पांच महीने का हो गया है.
लड़का के 16 साल का होने के बाद दोनों में करीबी और बढ़ गई थी. इसके बाद कार्टराइट ने अपने पति को भी छोड़ दिया.
अदालत का फैसला
इस मामले में अदालत ने कार्टराइट को दो साल की सजा सुनाई थी. लेकिन बच्चे को जन्म देने की वजह से कोर्ट ने उसे जेल से रिहा कर दिया. कोर्ट ने महिला को मामले में कसूरवार मानते हुए उसे 10 वर्ष तक सेक्स ऑफेंडर की लिस्ट में डाल दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा दो सालों तक उसके ऊपर नजर भी रखी जाएगी ताकि इस बात का पता रहे कि कहीं वह भविष्य में भी इस तरह के गलत कामों में लिप्त तो नहीं नहीं है.
मामले के पुलिस तक पहुंचने के बाद महिला और लड़के ने मिलना-जुलना छोड़ दिया था. लेकिन अब फिर से दोनों बच्चे सहित एक साथ आ गए हैं.