अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला पिछले हफ्ते अपने पति और तीन बच्चों के साथ डिजनीलैंड पहुंची थीं, लेकिन उस वक्त उनके अचरज का ठिकाना नहीं रहा जब वहां के कर्मचारी ने उनसे क्लीवेज ढकने के लिए कहा.
मेलिसा बेनकेन का कहना है कि फैमिली ट्रिप का मजा किरकिरा हो गया. उन्होंने बताया कि डिजनीलैंड के एक कर्मचारी ने कहा कि उनका क्लीवेज बहुत ज्यादा दिख रहा है. मेलिसा के मुताबिक, 'वह शख्स मेरे पास आया और कहने लगा कि तुम्हें अपने टॉप को ऊपर कर अपना क्लीवेज ढकना होगा. मैंने उसकी ओर देखा और मन में कहने लगी कि तुम होते कौन हो'.
तीन बच्चों की मां मेलिसा ने बताया कि कर्मचारी कह रहा था कि पार्क का माहौल पारिवारिक है और उनके कपड़े ठीक नहीं हैं.
हृष्ट-पुष्ट मेलिसा जींस के ऊपर काले रंग का टॉप पहनकर पार्क गईं थीं. उनके मुताबिक, 'मुझे लगता है कि बड़े आकार की ब्रेस्ट वाली महिलाओं से पूरी जिंदगी टर्टलनेक (हाईनेक) पहनने की उम्मीद की जाती है'.
मेलिसा ने पार्क के इस बर्ताव के खिलाफ डिजनीलैंड के गेस्ट रिलेशन विभाग में शिकायर्त दर्ज करवाई थी. बाद में मेलिसा को पार्क की एक महिला प्रतिनिधी का फोन आया, जिसने उनसे कर्मचारी के रवैये के लिए माफी मांगी.
डिजनीलैंड की वेबसाइट के मुताबिक जिन कपड़ों से शरीर ठीक से नहीं ढकता उन्हें पहनकर पार्क आना अनुचित है. बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम पर डिजनीलैंड की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.