scorecardresearch
 

कानून से ज्‍यादा जरूरी हैं मेरे ब्रेस्‍ट: सोफी

इंग्‍लैंड के मैनचेस्‍टर की रहने वाली पूर्व टॉपलेस मॉडल सोफी डैलजेल ने कानून की तुलना अपने ब्रेस्‍ट से कर दी है. सोफी ने हाल ही कहा कि उनके ब्रेस्‍ट देश के कानून से ज्‍यादा मायने रखते हैं. दरअसल, सोफी को एक मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह उस वक्‍त बेल्जियम में ब्रेस्‍ट सर्जरी करवा रही थीं.

Advertisement
X
मॉडल सोफी डैलजेल की फाइल फोटो
मॉडल सोफी डैलजेल की फाइल फोटो

इंग्‍लैंड के मैनचेस्‍टर की रहने वाली पूर्व टॉपलेस मॉडल सोफी डैलजेल ने कानून की तुलना अपने ब्रेस्‍ट से कर दी है. सोफी ने हाल ही कहा कि उनके ब्रेस्‍ट देश के कानून से ज्‍यादा मायने रखते हैं. दरअसल, सोफी को एक मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह उस वक्‍त बेल्जियम में ब्रेस्‍ट सर्जरी करवा रही थीं और इसलिए वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकीं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोफी पर दो पुलिसवालों पर हमला करने का आरोप है और उन्‍हें इस सि‍लसिले में कोर्ट में पेश होना था. खास बात यह है कि कोर्ट ने भी उन्‍हें बगैर किसी टैक्‍स के जाने दिया.

एक न्‍यूज चैनल पर सोफी ने मामले में अपनी सफाई में कहा कि मेरे ब्रेस्‍ट और मेरा रंग-रूप कानून से ज्‍यादा मायने रखता है. मेरा करियर इसी पर निर्भर है.' सोफी देर रात प्रसारित होने वाले एक एडल्‍ट टीवी कार्यक्रम से अपनी रोजी-रोटी चलाती हैं. सोफी इससे पहले भी ब्रेस्‍ट के साइज को बढ़ाने के लिए सर्जरी करवा चुकी हैं.

नया नहीं है कोर्ट का चक्‍कर
सोफी के बारे में एक और दिलचस्‍प बात यह है कि वह अब तक 11 बार हमला और बर्बरता जैसे मामले में दोषी साबित हो चुकी हैं. यही नहीं, इस 20 साल की मोहतरमा ने इससे पहले दो महिला पुलिसकर्मियों पर हमला मामले में कोर्ट के उस आदेश को मानने से मना कर दिया है, जिसमें उन्‍हें 400 घंटे तक सामुदायिक सेवा करने के लिए कहा गया था. सोफी का कहना है कि कचरा उठाना एक मेहनत वाला काम है. हालांकि वह 220 घंटे तक सामुदायिक सेवा कर चुकी हैं, लेकिन बाकी बचे 180 घंटे के लिए वह ऐसा कुछ करने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

सोफी आमतौर पर हफ्ते में दो दिन ही काम करती हैं और उन्‍हें हर फोटोशूट के लिए 850 डॉलर यानी लगभग 51 हजार रुपये मिलते हैं. वह कहती हैं, 'मैं बस आराम और मस्‍ती करती हूं.' सामुदायिक सेवा के बजाय सोफी इबिजा द्वीप पर गर्मी बिताने का इरादा रखती है. वह कहती हैं, 'जब मैं वापस लौटूंगी तो हालात से निपटा जाएगा.'

Advertisement
Advertisement