मुंबई के नानावटी अस्पताल में गूगल ग्लास के जरिये ओपन हार्ट सर्जरी करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल का उदाहरण पेश किया गया. गौरतलब है कि इसी तकनीक के इस्तेमाल से दो और ऑपरेशन इसी अस्पताल में आने वाले कुछ दिनों में होने वाले हैं.
नानावटी अस्पताल के टेलीमेडिसिन विभाग के प्रमुख, डॉ. पवन कुमार ने देश में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी के लिए गूगल ग्लास तकनीक का इस्तेमाल किया है. डॉ. कुमार मूलत: इंदौर के निवासी हैं. वे पिछले 22 साल से मुंबई में सेवाएं दे रहे हैं.
सर्जरी को किया रिकॉर्ड
ओपन हार्ट सर्जरी में इस उपकरण के माध्यम से इस सर्जरी को रिकॉर्ड किया गया है. टेलीमेडिसिन के लिए इस
तकनीक से दूर दराज में कम सुविधाओं के साथ काम करने वाले डॉक्टरों की मदद कर सकते हैं. इस तकनीक के
माध्यम से दूरदराज के किसी गांव में बने छोटे से हेल्थ सेंटर को भी चिकित्सा की विशेष सुविधा उपलब्ध करा सकते
हैं.
हालांकि यह ग्लास अभी बाजार में नहीं लाया जा सका है. यह अभी सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है और वह भी सिर्फ डेवलपर समुदाय के लिए. लेकिन नानावटी हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन और टेलीमेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. पवन कुमार का मानना है कि ये एक ऐसा उपकरण है जो मोबाइल फोन की तरह भविष्य में सभी के हाथो में होगा.
क्या है गूगल ग्लास?
यह एक हेड माउंटेड कंप्यूटर है, जिसे चश्मे के साथ जोड़ा जाता है. यह एक ऐसा उपकरण है जो मोबाइल फोन, टैब
आदि से जुड़ा होता है. यह वॉइस कमांड पर चलता है और इसे वाई-फाई से भी जोड़ा जा सकता है. इसके माध्यम से
जिस आवाज के कमांड देकर वीडियो बनाना, फोटो खींचना जैसे काम हो सकते हैं.
क्या-क्या है गूगल ग्लास में
-ग्लास का मजबूत फ्रेम और एडजस्टेबल नोज पद किसी भी आकार के चहरे पर फिट किया जा सकता है.
-25 इंच एचडी की स्क्रीन जैसा हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले.
-5 मेगापिक्सल कैमरा, वीडियो शूटिंग
-वाई फाई, ब्लूटूथ
-12 जीबी मेमरी, गूगल क्लाउड से जुड़ा
-कमांड के लिए टचपैड. इनबिल्ट स्पीकर और ईयरफोन
-मनपसंद गॉगल्स या पावर ग्लासेज लगाने की सुविधा.
-इस ग्लास के मार्किट में उपलब्ध होने के बाद एंड्राइड एप्प के जरिये मरीज की मेडिकल हिस्ट्री,रिपोर्ट और इलाज की
रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
ग्लास को सिर पर पहना जाता है इसकी वजह से हार्ट रेट,जॉगिंग रिकॉर्ड, टेम्परेचर और ब्लड प्रेशर पर भी नजर रखी जा सकती है. सेक्सुएलिटी और इमरजेंसी रूम में ग्लास बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके जरिये तत्काल स्पेशलिस्ट ओपिनियन पाई जा सकती है. इसका इस्तेमाल फोन करने, एसएमएस, ईमेल, ट्विटर, यूट्यब, वीडियो कॉलिंग में भी किया जा सकता है.