आप सोचते होंगे कि दफ्तर में बिस्किट खाना कितनी आम बात है. लेकिन एक ताजा अध्ययन में सामने आया है कि आप कितने बिस्किट खाने के लिए उठाते हैं, इससे आपके व्यक्तित्व का पता चलता है.
चौंकाने वाली बात यह है कि अगर आप तीन से ज्यादा बिस्किट खाने के लिए उठाते हैं तो लोग आपको 'चटोरा' समझते हैं. मजे की बात यह है कि औसत 2.79 बिस्किट उठाने को दफ्तर में सभ्य माना जाता है. यानी आप 2.79 बिस्किट उठाएं तो आपको चटोरा नहीं समझा जाएगा.
प्लेट आगे बढ़ाने में होता है रिस्क
यह अध्ययन 'बिस्क-एटिकेट' नाम के संगठन ने करवाया है. अध्ययन के मुताबिक, वे लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं जो एक बिस्किट लेकर प्लेट या जार आगे बढ़ा देते हैं. लेकिन इस नीति में अपने फेवरेट फ्लेवर के बिस्किट खो देने का रिस्क होता है.
बिस्किट कौन सा है?
अध्ययन के लिए 600 कर्मचारियों से उनकी बिस्किट खाने की आदतों के बारे में सवाल पूछे गए. अध्ययन के मुताबिक, प्लेट का आगे बढ़ाया जाना इस पर भी निर्भर करता है कि प्लेट में कौन सा वाला बिस्किट है.
बिस्किट डुबोना अच्छी बात नहीं
कई लोग 'भुरभुरा' बिस्किट उठाने से बचते हैं. डुबोकर बिस्किट खाने पर भी अलग-अलग राय हैं. 52 फीसदी को लगता है ऑफिस में डुबोकर बिस्किट खाना अच्छी आदत नहीं है.
घर पर पैकेट खत्म कर देते हैं
अध्ययन में शामिल एक कर्मचारी के मुताबिक, 'घर और ऑफिस में एक बार में खाए जाने वाले बिस्किट की संख्या में काफी अंतर होता है. ऑफिस में मैं पेटू नहीं दिखना चाहता, लेकिन घर पर मैं आसानी से एक बार में पूरा पैकेट खत्म कर सकता हूं. डुबोकर बिस्किट खाने के मामले में भी ऐसा ही है. मैं घर पर चाय में बिस्किट डुबोकर खाना ही पसंद करता हूं. पर ऑफिस में तो ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता .'
बिस्किट डुबोना मगर ध्याना
यह अध्ययन करवाने वाली वेबसाइट के प्रवक्ता के मुताबिक, 'हम ऑफिस में लगातार सोचते रहते हैं कि सहकर्मी हमारे बारे में क्या सोच रहे हैं. वह हमारे कपड़ों से लेकर बिस्किट चुनने तक हमारे बारे में राय बनाते हैं. आप इस पर बहस कर सकते हैं कि बिस्किट को चाय में डुबोना आपको अनप्रोफेशनल बनाता है या नहीं. एक और बात यह है कि ज्यादा समय तक डुबोया हुआ बिस्किट आपके की-बोर्ड को टूटे और लिजलिजे बिस्किट से ढंक सकता है'