scorecardresearch
 

बाजार में जल्‍द आने वाली है 'जवानी की बूटी'

जवानी की बूटी, जल्दी ही आने वाली है बाजारों में, पेड़-पौधों से तैयार होगी एक नई एंटी एजिंग दवा. जी हां ये कोई मजाक नहीं बल्कि वास्तविकता है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आयूष विभाग ने एंटी एजिंग दवा पर अपने सारे ट्रायल पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
X

जवानी की बूटी, जल्दी ही आने वाली है बाजारों में, पेड़-पौधों से तैयार होगी एक नई एंटी एजिंग दवा. जी हां ये कोई मजाक नहीं बल्कि वास्तविकता है. हेल्थ मिनिस्ट्री के आयूष विभाग ने एंटी एजिंग दवा पर अपने सारे ट्रायल पूरे कर लिए हैं.

Advertisement

खिली-खिली खूबसूरत, युवा त्वचा किसे अच्छी नहीं लगती, लेकिन अब इस सपने को साकार करना भी कोई ज्यादा मुशिकल नहीं है. चेहरे की बढ़ती झुर्रियों को छुपाने के लिए बाजारों में हर तरह के प्रसाधान और कई दवाएं तो हैं ही, लेकिन आपको बता दें कि पेड़-पौधो में भी आपको यंग बनाने के कई राज अभी तक छुपे हुए हैं. आयुर्वेद लगातार इस राज को खोजने के काम में लगा है.

यंग बने रहने के लिए अभी तक आयुर्वेद के कई नुस्खे बखूबी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. कई दवाएं भी हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाती हैं, बुढ़ापे की बीमारियों से बचाती हैं, लेकिन जल्द ही आयुर्वेद एक और नई एंटी एजिंग दवा बाजार में उतार रहा है.

हेल्थ मिनिस्ट्री के तहत आने वाले आयूष विभाग के आयुर्वेद एडवाइजर दिनेश कटोच का कहना है, 'सदियों से च्‍यवनप्राश, आंवला, एलोवेरा, अश्वगंधा तमाम पेड़ पौधों का इस्तेमाल बुढ़ापे की बीमारियों से बचने के लिए किया जा रहा है. आयुर्वेद की कई दवाएं एंटी ऑक्सीडेंट का काम कर रही हैं. और अब हमारा विभाग एक एंटी एजिंग दवा पर काम कर रहा है. कोशिश यही है कि इसे जल्द ही बाजारों में उतारा जाए.

Advertisement

देखने में साधारण से लगने वाले ये पेड़-पौधे साधारण बिल्कुल नहीं. आंवला, तुलसी, एलोवेरा के अलावा बहुत से ऐसे प्लांट हैं, अगर इनपर और काम किया जाए तो ना जाने क्या-क्या खजाना हाथ में आएगा. क्या पता आगे चलकर ये क्या-क्या चमत्कार कर सकते हैं. जरूरत है बस उनकी अहमियत समझने की. साइंटिस्ट डॉ. हुसैन मानते हैं कि एक तरफ तो पेड़ पौधे की मेडिसिन मूल्य बहुत ज्यादा है और दूसरे ये पर्यावरण के लिए बहुत बेहतर हैं, बड़ी जगह हो तो पानी इकट्ठा किया जा सकता है.

कहा तो यही जाएगा कि युवा बनने के पीछे आज दुनिया दौड़ रही है, इसके लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं. और ऐसे में एक नई एंटी एजिंग दवा का बाजार में आना हर किसी के लिए अच्छी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement