महिलाओं के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने पहले की तुलना में बेहतर ब्रा ईजाद की है. इस ब्रा में 'कृत्रिम मांसपेशी' होगी, जिससे यह ब्रा पहनने वाली महिलाओं को ज्यादा सुखद अनुभव देगी.
वोलोंगगोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस ब्रा की डिजाइन पेश की है. इसका उद्देश्य सुन्नपन, नस पर दबाव और पीठ के दर्द को रोकना है. आमतौर पर खराब तरीके से डिजाइन ब्रा से इस तरह की शिकायतें होती हैं. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' ने इस नई ब्रा की डिजाइन करने वाली जूली स्टील के हवाले से कहा, 'यह दुर्भाग्य की बात है कि ज्यादार स्पोर्ट्स ब्रा पहनने में आरामदायक साबित नहीं होती हैं.'
15 साल के शोध के बाद नई सामग्री और 3डी प्रिटिंग तकनीक के जरिए एक आदर्श व अनुकूल ब्रा का विकास करने में सफलता मिली है. इसमें प्रयोग किए गए रेशे को गोल-गोल लच्छे के रूप में लिया गया है, जिससे स्तन को यह उपयुक्त आकार देती है और कस थामे भी रहती है. रेशे के सिकुड़न की प्रकृति की वजह से यह छाती को भी सहज व अनुकूल अनुभव देती है. स्टील ने कहा, 'अगर आप बैठती हैं तो यह ब्रा उसके अनुरूप अपने को ढाल लेती है, वहीं जब आप अचानक खड़ा होकर दौड़ती हैं तो यह उसके अनुरूप अपने का ढाल कर स्तन को पर्याप्त कसाव प्रदान करती है.'