धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग धूम्रपान करते हैं. ऐसे में अगर आप भी धूम्रपान के आदि हैं और ऑफिस या घर पर ज्यादा देर तक काम करते हैं तो यकीन मानिए आपको अपनी आदत पर गौर करने की जरूरत है. हाल ही जारी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग लंबे समय तक काम करते हैं वे ज्यादा धूम्रपान करते हैं.
ब्रिटेन के लॉगबोरोग यूनिवर्सिटी में हुए इस रिसर्च में कहा गया है कि लंबे समय तक काम करने वाले लोगों के लिए धूम्रपान त्यागना काफी मुश्किल होता है. यहां तक कि जो लोग धूम्रपान त्याग चुके होते हैं, उन्हें फिर से धूम्रपान की लत लगने का खतरा होता है.
यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमी के प्रोफेसर एंडी चार्लवुड कहते हैं, 'जब धूम्रपान करने वाले लोग एक सप्ताह में 40 घंटे से ज्यादा काम करते हैं तो उनकी धूम्रपान त्यागने की संभावना कम से कमतर होती जाती है. जैसे-जैसे उनके काम के घंटे बढ़ते हैं, धूम्रपान छोड़ने की संभावना उतनी ही कम होती जाती है.'
ऐसे किया गया रिसर्च
रिसर्च के लिए शोधकर्ताओं ने 19 साल तक 20,000 लोगों में धूम्रपान के व्यवहार का अध्ययन किया. शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग सप्ताह में 40 से 60 घंटे काम करते हैं वे 40 घंटे से कम काम करने वाले लोगों की तुलना में धूम्रपान त्यागने में असफल रहते हैं. इस रिसर्च को हाल ही जर्नल सोशल साइंस एंड मेडिसीन में पब्लिश किया गया है.