एक ताजा अध्ययन में सामने आया है कि भारत में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत के कारणों में ब्रेस्ट कैंसर ने सर्वाइकल कैंसर को पीछ छोड़ दिया है. जबकि पुरुषों में अब भी फेंफड़ों के कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे ऊपर है.
'द ग्लोबल बर्डन ऑफ कैंसर 2013' ने गुरुवार को जामा ऑंकोलॉजी में प्रकाशित किया है कि भारत में सन 1990 में 34,962 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हुई थी. 2013 में 40,985 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर और 47,587 महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के कारण मौत के मुंह में चली गई थी.
सर्वाइकल कैंसर के नए मामलों में 0.2 प्रतिशत की कमी आई है जबकि ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में 166 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
1990 में जहां 30,188 पुरुषों की मृत्यु पेट के कैंसर से हुई थी वहीं 2013 में 45,333 पुरुषों की मौत का कारण फेंफड़ों का कैंसर बना. वर्ष 2013 में विश्वभर में 14.9 मिलियन कैंसर के नए मामले सामने आए. जबकि कैंसर के कारण होने वाली 8.2 मिलियन मौतें दर्ज की गई.