अमेरिका में जल्द ही एक ऐसा रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें महिलाओं को बच्चा जन्म देते दिखलाया जाएगा. ये महिलाएं अपने बच्चों को हॉस्पिटल में नहीं बल्कि घर से दूर जंगल में जन्म देंगी. चैनल लाइफटाइम ने हाल में इस शो का ऐलान किया है. इस शो का नाम होगा 'बॉर्न इन द वाइल्ड'.
इस शो में ऐसे यंग पेरेंट्स को लिया जाएगा जो अपने बच्चे को ऐसी जगह पर जन्म देना चाहते हैं जहां चारों और प्राकृतिक सुंदरता हो. ये डिलीवरी मेडिकल साइंस के आधुनिक उपकरणों और डॉक्टरों से दूर होगी.
यह शो एक ऐसे वीडियो से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है जो कुछ दिनों पहले यूट्यूब पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में एक महिला अपने घर से दूर एक जंगल में अपने बच्चे को जन्म देती नजर आ रही है. इस वीडियो को अभी तक 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि कुछ आलोचकों ने इस आइडिये कि निंदा की है. उनका कहना है कि ये शो मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत खतरनाक है.
इस शो की शर्त ये भी है कि बच्चा पैदा करते वक्त वहां कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. ऐसी महिला जो पहली बार किसी बच्चे को जन्म दे रही है, उसे शो में हिस्सा लेने नहीं दिया जा सकता है.
लाइफटाइम चैनल के वीपी और नॉन फिक्शन प्रोगाम के हेड एली लेहरर ने कहा, 'डिलीवरी के दौरान मां और बच्चा सेफ रहें, इसके लिए हम पूरी ऐहतियात बरत रहे हैं. डिलीवरी के दौरान सेफ्टी के लिए टीवी की '