वैज्ञानिकों ने वजन घटाने में मददगार एक ऐसी कम्प्यूटर चिप का आविष्कार कर लिया है जिसे किसी मोटे व्यक्ति के शरीर में इम्प्लांट किया जा सकता है. यह चिप खून में मौजूद फैट की लगातार जांच करती रहेगी और अगर कोई ज्यादा खा लेता है तो ये एक ऐसा हार्मोन रिलीज करेगी जिससे भूख शांत हो जाए.
इस चिप के पुराने वर्जन की जांच मोटे चूहों पर की गई. जांच के दौरान देखा गया कि चूहे वसायुक्त भोजन कम खाने लगे और उनका वजन भी घटने लगा. और जब चूहों का वजन नॉर्मल हो गया तो चिप ने भूख शांत करने वाला हार्मोन जारी करना भी बंद कर दिया.
स्विट्जरलैंड के शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि पांच से 10 साल के अंदर वे इस चिप का ऐसा वर्जन तैयार कर लेंगे जिसका आकार सिक्के की तरह होगा और उसे इंसान की बाजूओं में इम्प्लांट किया जा सकेगा.
खबर के मुताबिक इस चिप में दो जीन्स हैं जो भूख पर एक साथ नजर रखते हैं. पहला जीन खून में फैट के स्तर की जांच करता है. जब फैट का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो पहला जीन दूसरे जीन को बताता है कि भूख को शांत कर दिया जाए.
यह चिप उन डाइट वाली दवाओं का भी विकल्प हो सकती है, जिन्हें दिन में कई बार खाना पड़ता है और जो काफी महंगी भी होती हैं.
गौरतलब है कि मोटापा एक बीमारी है जिसकी वजह से इंसान की जिंदगी नौ साल कम हो जाती है. और तो और दिल की बीमारी, मुधमेह, दिल का दौरा, नपुंसकता, अवसाद और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.