scorecardresearch
 

न्‍यूयॉर्क की सड़क पर नायाब कला का प्रदर्शन, न्‍यूड मॉडल को बनाया शहर का हिस्‍सा

न्‍यूयॉर्क की सड़क पर हाल ही में कला का एक ऐसा नायाब प्रदर्शन हुआ कि लोग पलटकर देखने को मजबूर हो गए. बॉडी आर्टिस्‍ट ट्रीना मेरी अपनी मॉडल को अपनी खास कला से ऐसा रंगा कि वह कांच सी दिखने लगी.

Advertisement
X
न्‍यूयॉर्क में अद्भुत कला का प्रदर्शन
न्‍यूयॉर्क में अद्भुत कला का प्रदर्शन

न्‍यूयॉर्क की सड़क पर हाल ही में कला का एक ऐसा नायाब प्रदर्शन हुआ कि लोग पलटकर देखने को मजबूर हो गए. बॉडी आर्टिस्‍ट ट्रीना मेरी ने अपनी मॉडल को अपनी खास कला से ऐसा रंगा कि वह कांच सी दिखने लगी.


या यह भी कहा जा सकता है कि पेंट कर उसे अदृश्‍य कर दिया गया.

Advertisement

उसका शरीर मैनहैट्न के क्षितिज से पूरी तरह घुल मिल गया. न्‍यूड मॉडल पर की गई इस खास पेंटिंग की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

तस्‍वीरें देखकर आपको अंदाजा होगा कि न्‍यूड बॉडी को इस अंदाज से पेंट किया गया है कि वह जिस लोकेशन में खड़ी है वहां का हिस्‍सा लग रही है.

एक तरह से न्‍यूड मॉडल अदृश्‍य रूप से शहर की बिल्डिंग, नदी, पेड़-पौधों का हिस्‍सा लग रही है. ट्रीना ने इस मॉडल को बूकलिन और मैनहैटन ब्रिज, सेंट्रल पार्क, गुघेम म्‍यूजियम और आइकॉनिक टॉवर के बाहर पेंट किया.

मॉडल को इस तरह से सड़‍क पर खड़े होकर पेंट करना कोई आसान काम नहीं था.

इस काम में कई घंटे लगते हैं और लोगों की भी अजीबोगरीब प्रतिक्रिया रहती है, लेकिन न्‍यूयॉर्क का कानून इसकी इजाजत देता है, क्‍योंकि वहां कला की अभिव्‍यक्ति के लिए सड़क पर न्‍यूड होकर निकलना जुर्म नहीं है.

Advertisement

यही नहीं, ऐसे में पुलिस भी कलाकार को नहीं रोक सकती है. ट्रीना की मॉडल जेसिका मेलो कहती हैं, 'आप इस बदलाव की प्रक्रिया को महसूस कर सकते हैं. ब्रश बहुत मुलायम है और पेंटिंग के दौरान यह शरीर पर चलता है तो मसाज होने की अनुभूति होती है.'

कलाकार ट्रीना के साथ फोटोग्राफर भी चल रहे थे. इस काम को करने से पहले बहुत तैयारी की जाती है, सब कुछ मौसम के मुताबिक भी रखा जाता है, खासतौर पर बारिश के मौसम को देखते हुए इसकी प्‍लानिंग की जाती है, जिससे बारिश पूरी मेहनत पर पानी ना फेर दे.

वहां से गुजरने वाले सेलेस्‍टे हरनानडेज कहते हैं, 'यही न्‍यूयॉर्क है, आप किसी भी चीज से चौंक नहीं सकते हैं.

यहां महिलाओं को कला के लिए टॉपलेस होने की इजाजत है.'

Advertisement
Advertisement