देश-दुनिया के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी इतनी कि लोगों की कंबल से निकलने की हिम्मत ही नहीं पड़ रही है. सर्दी का असर इंसानों-जानवरों पर तो पड़ ही रहा है लेकिन खूबसूरत नियाग्रा वॉटरफॉल्स भी सर्दी में जम गया है.
इसके बावजूद नियाग्रा फॉल्स देखने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है.
Say what you will about winter, but a frosted Niagara Falls certainly is lovely this time of year ❄ #ShareYourWeather @NiagaraFalls
See more winter weather video in our Gallery: https://t.co/UIULq233NV pic.twitter.com/lKNWdTfgOK
— The Weather Network (@weathernetwork) January 17, 2019
वॉटरफॉल जमने के बावजूद बेहद खूबसूरत लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां का तापमान करीब -35 डिग्री सेल्सियस है.
एमा ग्राफहम ने सीएनएन से बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह फिल्म फ्रोजन के एल्सा कैसल में पहुंच गई हों.Oh it is just beyond stunning 😍😍😍#NiagaraFalls pic.twitter.com/zjqi68jT2W
— Gerard | G&G Journeys 🌍 (@ggjourneys) January 23, 2019
एक दूसरे पर्यटक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, केवल 15 मिनट के लिए सूरज आया. मुझे लगता है कि इससे मेरा अनुभव और भी ज्यादा यादगार हो गया. हालांकि मैं -25 डिग्री में जम गया था.
वहीं, University at Buffalo के प्रोफेसर स्टुअर्ट एम इवेन्स ने कहा, वॉटरफॉल में पानी इतनी तेजी से मूवमेंट करता है जिससे इसका जमना काफी मुश्किल होता है. लेकिन सर्दी ने विजय पा ली और हवा में बर्फ के टुकड़े लटक रहे हैं.BREATHTAKING: Wanna know just how cold it is in the northeastern US right now? Parts of #NiagaraFalls are frozen solid!!! These shots are incredible #LiveDesk pic.twitter.com/N6TYqnz5U5
— Dan Snyder (@DanSnyderFOX25) January 22, 2019