लाफिंग गैस गंभीर अवसाद के इलाज में सक्षम है. यह बात सुनकर भले ही आपको आश्चर्य हो, लेकिन एक नए शोध के दौरान यह बात सामने आई है. सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एनेस्थिसियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता पीटर नेगेल ने कहा, 'हमारा मानना है कि नाइट्रस ऑक्साइड यानी लाफिंग गैस अवसादग्रस्त लोगों के इलाज में कारगर साबित हो सकता है.
यह अध्ययन अवसाद से पीड़ित 20 लोगों पर किया गया, जिन पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था. ऐसे मरीजों का इलाज नाइट्रस ऑक्साइड से करने के बाद उनके लक्षणों में सुधार देखा गया. शोधकर्ताओं ने इलाज के असर का मूल्यांकन 24 घंटों के दौरान दो बार किया और वह बेहद उत्साहजनक रहा. लाफिंग गैस के दुष्प्रभाव बेहद कम हैं, जिनमें मिचली आना और उल्टी होना सबसे आम है.
नेगेल ने कहा, 'यह बेहद आश्चर्यजनक है कि यदि हंसना इलाज हो, तो शायद ही कोई व्यक्ति अवसाद के लिए दवा लेना चाहेगा, जिसका सबसे प्रमुख लक्षण उदासी है.'
यह अध्ययन ऑनलाइन पत्रिका 'बायोलॉजिक सायकेट्री' में प्रकाशित हुआ है.
- इनपुट IANS