scorecardresearch
 

लाफिंग गैस से अवसाद का इलाज संभव

सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एनेस्थिसियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता पीटर नेगेल ने कहा, 'हमारा मानना है कि नाइट्रस ऑक्साइड यानी लाफिंग गैस अंततोगत्वा अवसादग्रस्त लोगों के इलाज में कारगर साबित हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लाफिंग गैस गंभीर अवसाद के इलाज में सक्षम है. यह बात सुनकर भले ही आपको आश्चर्य हो, लेकिन एक नए शोध के दौरान यह बात सामने आई है. सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एनेस्थिसियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता पीटर नेगेल ने कहा, 'हमारा मानना है कि नाइट्रस ऑक्साइड यानी लाफिंग गैस अवसादग्रस्त लोगों के इलाज में कारगर साबित हो सकता है.

Advertisement

यह अध्ययन अवसाद से पीड़ित 20 लोगों पर किया गया, जिन पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था. ऐसे मरीजों का इलाज नाइट्रस ऑक्साइड से करने के बाद उनके लक्षणों में सुधार देखा गया. शोधकर्ताओं ने इलाज के असर का मूल्यांकन 24 घंटों के दौरान दो बार किया और वह बेहद उत्साहजनक रहा. लाफिंग गैस के दुष्प्रभाव बेहद कम हैं, जिनमें मिचली आना और उल्टी होना सबसे आम है.

नेगेल ने कहा, 'यह बेहद आश्चर्यजनक है कि यदि हंसना इलाज हो, तो शायद ही कोई व्यक्ति अवसाद के लिए दवा लेना चाहेगा, जिसका सबसे प्रमुख लक्षण उदासी है.'

यह अध्ययन ऑनलाइन पत्रिका 'बायोलॉजिक सायकेट्री' में प्रकाशित हुआ है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement