scorecardresearch
 

अब पुरुष भी ले सकेंगे गर्भ निरोधक गोलियां

अब तक पुरुषों की ओर से अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम और महिलाओं की ओर से गर्भ निरोधक गोलियां ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन कंडोम का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरुषों के लिए भी अब महिलाओं की तरह गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी.

Advertisement
X

अब तक पुरुषों की ओर से अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम और महिलाओं की ओर से गर्भ निरोधक गोलियां ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन कंडोम का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरुषों के लिए भी अब महिलाओं की तरह गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी. 

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के इस्तेमाल के लिए कम से कम दो उपायों पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. इनमें से एक एच2-गैमेनडैजोल है और दूसरा जेक्यू 1 मॉलिक्यूल. जिसमें एच2-गैमेनडैजोल शुक्राणु को पूरी तरह से विकसित नहीं होने देगा. सामान्य रूप से अपरिपक्व शुक्राणु टेस्टिस में प्रवेश करने के बाद पूरा रूप लेते हैं, लेकिन एच2-गैमेनडैजोल उन्हें विकसित होने से रोक देगा.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन जीव वैज्ञानिक जोसफ ताश ने कहा कि अगर कोई शुक्राणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो सकता. दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू 1 है जो शरीर को शुक्राणु निर्मित करने की दशा में जाने से रोक देगा. ताश इस पर 2001 से काम में जुटे हैं.

हालांकि अभी इस जेक्यू 1 मॉलिक्यूल की उस किस्म का पता लगाना होगा जो टेस्टिकल प्रोटीन पर बिना किसी नुकसान के काम करेगा और इन्हें बाजार में उपलब्ध होने में अभी कई साल लग सकते हैं.

-इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement