scorecardresearch
 

अब गर्भवती किशोरियां भी जाएंगी स्कूल

गर्भवती किशोरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मलेशियाई सरकार ने नया निर्णय लिया है जिसके तहत अब स्कूल में शादीशुदा गर्भवती किशोरियों को पढ़ने की अनुमति होगी.

Advertisement
X

गर्भवती किशोरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मलेशियाई सरकार ने नया निर्णय लिया है जिसके तहत अब स्कूल में शादीशुदा गर्भवती किशोरियों को पढ़ने की अनुमति होगी.

Advertisement

मलाका राज्य के मुख्यमंत्री मोहम्मद अली रूस्तम ने कहा कि सभी विद्यालय मलाका इस्लामिक रिलीजिअस अफेयर्स कांउसिल द्वारा प्रस्तुत रणनीति का हिस्सा हैं. रूस्तम ने साथ ही कहा कि एक अन्य प्रस्ताव किशोरियों को शादी की इजाजत देने के बारे में है.

मोहम्मद अली ने कहा कि इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य किशोर किशोरियों की शादी को वैध करार देकर उन्हें यौन कदाचार से बचाने का है.

उन्होंने कहा कि इस बारे में सलाह भी दी जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि यौन भावना मानवीय प्रकृति है लेकिन यह मामला सामाजिक समस्या बन जाता है जब इसकी वजह से किशोरियां गर्भवती हो जाएं.

Advertisement
Advertisement