अधिक वजनी होने और मोटापे से ग्रसित होने से आपकी उम्र में आठ साल की कमी आ सकती है. यह बात एक चौंकाने वाले अध्ययन में सामने आई है.
हालांकि इसी अध्ययन में यह भी कहा गया है कि अधिक वजनी होना उतना ही हानिकारक हो सकता है, जितना कि धूम्रपान करना. कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय में मेडिसिन के प्रोफेसर और शोध के प्रमुख लेखक स्टीवन ग्रोवर ने कहा, 'जीवन की उम्मीद के बारे में हमें लगता है कि अधिक वजनी होना उतना ही हानिकारक है, जितना की धूम्रपान करना.'
शोध में बताया गया कि अधिक वजनी होने से व्यक्ति में समय से पहले मधुमेह और हृदय रोग से ग्रसित होने की आशंका बढ़ जाती हैं. अतिरिक्त वजन आपके स्वस्थ जीवन के दो दशक कम कर सकता है.
ग्रोवर ने कहा, 'हमारे दल ने एक ऐसा कम्प्यूटर मॉडल विकसित किया है, जो डॉक्टरों और अभिभावकों को यह समझने में मदद करेगा कि कैसे अधिक वजनी होने से जिंदगी कम हो जाती है और समय से पहले वह हृदय रोग और मधुमेह से ग्रसित हो जाता है.'
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा सर्वेक्षण (साल 2003 से लेकर 2010) के लगभग 4000 लोगों के आंकड़ों का प्रयोग किया. उनके शोध में पता चला है कि जो लोग अधिक मोटे हैं, उनकी उम्र के आठ साल कम हो सकते हैं. जो लोग मोटापे से ग्रसित हैं, उनकी उम्र के छह साल और जो लोग अधिक वजनी हैं, उनकी उम्र के तीन साल कम हो सकते हैं. यह अध्ययन 'द लांसेट डायबिटीज एंड इंडोक्राइनोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
---इनपुट IANS से