जापान के एक रेस्त्रां में जिंदा मेढक को खाने के लिए परोसा जाता है. यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया है और इसी के साथ लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रेस्त्रां का शेफ मेढक को बेहोश करता है, उसे साफ करता है और फिर सैशिमी डिश में इसे रखकर नींबू और सलाद के साथ परोसता है. इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है.
मेढक की जान शेफ के चाकू से निकल तो जाती है, लेकिन उसकी नसें काफी देर तक खुलती और सिकुड़ती रहती हैं, जो कि वीडियो में देखा जा सकता है. इससे देखने में ऐसा लगता है जैसे मेढक पूरी तरह से जिंदा है और प्लेट से कूदकर बाहर निकल जाएगा.
यू ट्यूब पर इसे देखने वाले लोग इस प्रक्रिया को क्रूर और यातना देने वाला बता रहे हैं. कई लोगों का ये भी कहना है कि कई जानवरों का मांस खाया जाता है, लेकिन मारने की प्रक्रिया को खाने वाले लोग नहीं देखते और जानवर को इस ढंग से नहीं सामने रखा जाता है.
न्यूयॉर्क में के जापानी कुकिंग स्टूडियो के एक जापानी शेफ मैमी नीशाइड से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे विचित्र बताया. ये रेस्त्रां टोक्यो के 'मेमोरी लेन' में है और ये विचित्र डिश के लिए जाना जाता है.
यहां कछुए का सूप दिया जाता है, जिसमें कछुआ तैरता नजर आएगा. इसके अलावा सुअर के अंडकोष, सांप की शराब जैसे कई अजीबोगरीब चीजें परोसी जाती हैं.
टोक्यो के शुंजुकु जिले में स्थित इस रेस्त्रां में सैलानियों का आना-जाना बहुत है.
कमजोर दिल वाले वीडियो को न देखें...