scorecardresearch
 

पाकिस्तान भी पहुंचा कोरोना वायरस, दो मामलों की हुई पुष्टि

पाकिस्तान में कोरोनावायरस से प्रभावित 15 संदिग्धों की जांच की जा रही है, जबकि 100 अन्य का टेस्ट नेगेटिव आया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के दो मामले सामने आए हैं
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के दो मामले सामने आए हैं

Advertisement

पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोनावायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. समाचार पत्र डॉन ने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के के ट्वीट के हवाले से बताया, 'मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं. दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है.'

उन्होंने कहा, 'घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं.' क्वेटा में मीडिया को संबोधित करते हुए मिर्जा ने कहा कि एक मामला सिंध का है और दूसरा मामला 'संघीय क्षेत्रों' का है. उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों ने ईरान की यात्रा की है, जहां इस वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई है और 139 लोग संक्रमित हैं.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में इस वायरस से प्रभावित 15 संदिग्धों की जांच की जा रही है, जबकि 100 अन्य का टेस्ट नेगेटिव आया है.

Advertisement
Advertisement