scorecardresearch
 

स्‍काटलैंड के लोगों को भाता है दस मिमी लंबा कंडोम!

ऐसा लगता है कि किसी चीज के आकार के मामले में स्काटलैंड के लोग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हैं क्योंकि यहां के लोग ब्रिटेन के बाकी हिस्से की तुलना में ज्यादा लंबे कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक सामान्य से अधिक बड़े आकार के कंडोम की सबसे अधिक बिक्री ग्लासगोव शहर में हुई है.

Advertisement
X

ऐसा लगता है कि किसी चीज के आकार के मामले में स्काटलैंड के लोग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हैं क्योंकि यहां के लोग ब्रिटेन के बाकी हिस्से की तुलना में ज्यादा लंबे कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक सामान्य से अधिक बड़े आकार के कंडोम की सबसे अधिक बिक्री ग्लासगोव शहर में हुई है.

स्काट्समैन में प्रकाशित खबर के मुताबिक 10 मिमी की लंबाई और एक मिमी की चौड़ाई वाले इन कंडोमों का यहां ब्रिटेन के किसी और हिस्से से ज्यादा ब्रिकी हुई है. ब्रिटेन में इन बड़े आकार के कंडोम की बिक्री के मामले में एडिनबर्ग का सातवां स्थान दर्ज किया गया। शीर्ष 10 स्थानों की दौड़ में इसने सैंडहर्स्ट, हाटफील्ड और चेस्टर जैसे स्थानों को पीछे छोड़ दिया है.

सर्वे में इस बात का खुलासा किया गया है कि कैम्ब्रिज, मैनचेस्टर, कार्डिफ और ब्रिस्टल में भी इस आकार के कंडोम की अधिक बिक्री दर्ज की गयी है. इस वक्त ब्रिटेन के कुल 430 स्टोरों में यह बड़े आकार के कंडोम उपलब्ध हैं. हालांकि निकट भविष्य में इसके और अधिक स्टोरों में उपलब्ध होनी की उम्मीद जताई गयी है. इस कंडोम को ड्यूरेक्स ने बनाया है. एक पैकेट में 12 कंडोम होते हैं और इसकी कीमत 9. 53 पाउंड है.

Advertisement
Advertisement