scorecardresearch
 

उड़ने की चाहत नहीं, आसमान किसको चाहिए!

उड़ने की चाहत नहींआसमान किसको चाहिए, आगे बढ़ने के लिए द्रढ़ता की सड़क चाहिए

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उड़ने की चाहत नहीं आसमान किसको चाहिए
आगे बढ़ने के लिए द्रढ़ता की सड़क चाहिए
विशवास के पहियों पर जिंदगी के रथ को स्वाभिमान से सजा कर प्रेम का सारथी साथ चाहिए
उड़ने के लिए आसमान किस को चाहिए...
ज़मीन पर ही रहकर तीव्र गति की तमन्ना है
शांति और सामर्थ की परिपूर्णता है पर ये सफ़र अकेले 'जीवन रथ ' से तय नहीं होगा
शौर्य,धैर्य,प्रेम, विश्वास से रास्ता आसान होगा
कठिन राह भी आसान हो जाती है
जब किस्मत और मेहनत की लगाम हाथ आती है बस एक सादा जीवन चाहिए
उड़ने के लिए आसमान किस को चाहिए.

Advertisement
Advertisement