scorecardresearch
 

बढ़ते पोर्न बाजार की काली कहानी

इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी की आसान पहुंच समाज को अपनी जद में ले रही है. यह नैतिकता के पारंपरिक विचारों को लीलने का जहां खतरा पैदा कर रही है वहीं बेडरूम में बेवजह तनाव को जन्म दे रही है और बच्चों को ऐसी दुनिया की ओर धकेल रही है जो उनकी समझ से परे है.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

कर्नाटक के तीन मंत्री 7 फरवरी को स्मार्टफोन पर एक वीडियो को बड़े गौर से देखते नजर आए. वे पेटीकोट पहने एक महिला को मदमस्त अंदाज में बलखाते देख रहे थे. उनकी  इस हरकत को टेलीविजन कैमरे में कैद कर लिया गया. विधानसभा के पवित्र परिसर में पोर्नोग्राफी देखने की वजह से उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा. यह घटना एक हकीकत का हाइप्रोफाइल नमूना भर हैः इंटरनेट के जरिए भारत में पोर्न न केवल नेताओं बल्कि करोड़ों घरों में बच्चों और बड़ों को आसानी से और बेरोक-टोक उपलब्ध है.पोर्नग्राफी

यह समाज में आए बदलाव का ही लक्षण है कि सबसे ज्‍यादा मशहूर अंतरराष्ट्रीय पोर्न स्टार भारतवंशी है जो हाल में भारतीय टेलीविजन पर नुमायां हुई थी. 30 वर्षीया सनी लियोनी बिग बॉस 5 में दिखी थीं और अब बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली हैं, तन ढककर. सिलिकॉन के जरिए उभारे गए उनके स्तनों को 2010 में लॉस एंजेलिस में फेवरिट ब्रेस्ट्स के फेम अवार्ड से नवाजा गया, और इस महीने देश के सर्वाधिक बिकने वाले अखबार ने उन्हें उनकी उसी थाती की वजह से 50 मोस्ट डिजायरेबल विमन की श्रेणी में रखा.

Advertisement

जिस 12 अरब डॉलर (लगभग 60,000 करोड़ रु.) की संगठित अमेरिकी एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सनी का सरोकार है, उसने कल्पना से परे की तस्वीरें पेश की हैं. सारी तस्वीरें मुफ्त में उपलब्ध हैं. इस इंडस्ट्री के लिए इंटरनेट प्लेटफॉर्म  का काम कर रहा है और हाइ-स्पीड डाटा इस तक पहुंच को आसान बना रहा है.पोर्न का खुमार

दुनिया भर के दर्जनों शानदार स्टुडियो में तैयार होने वाली पोर्नोग्राफी भारतीय घरों और किशोरों के मोबाइल फोन में तेजी से अपनी जगह बना रही है. यह हिलोरें मारती किसी खतरनाक बाढ़ जैसी है. इसने नैतिकता के पारंपरिक विचारों को लीलने का खतरा पैदा कर दिया है, वहीं बेडरूम में बेवजह के तनाव को जन्म दे दिया है. यह बच्चों को ऐसी दुनिया की ओर धकेल रही है जो उनकी समझ से परे है, और ऐसी संस्कृति पनपा रही है जिससे परिवार के रीति-रिवाजों को खतरा है.

सारी बातें एकदम साफ हैं. गूगल ट्रेंड से पता चलता है कि 'पोर्न' शब्द की खोज का आंकड़ा 2010 से 2012 के बीच दोगुना हो गया है. तुरंत मिलने वाली नेट कनेक्टिविटी और भुगतान के काफी आसान विकल्पों के कारण ऑनलाइन पोर्न लगातार सस्ता, पहुंच के भीतर और स्वीकार्य होता जा रहा है. गूगल ट्रेंड्स 2011 के मुताबिक पोर्न शब्द की खोज करने वाले दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में से सात भारतीय शहर हैं.

Advertisement

आइएमआरबी के 2011 के सर्वेक्षण में पता चलता है कि भारत में हर पांच में से एक मोबाइल उपभोक्ता 3जी वाले अपने फोन पर अश्लील सामग्री चाहता है. दिल्ली में किए गए मैक्स हॉस्पिटल के सर्वे में कहा गया है कि 47 फीसदी छात्र पोर्न के बारे में रोजाना बात करते हैं. नेशनल क्राइम ब्यूरो बताता है कि भारत में साइबर अपराधों की सूची में पोर्न सबसे ऊपर है.

रेप, पेनेट्रेशन, ओरल (मुख मैथुन), एनल (गुदा मैथुन) लेस्बियन (दो लड़कियों के बीच यौन संबंध), गे (दो लड़कों में यौन संबंध) या ग्रुप (सामूहिक) पोर्न गुजरे जमाने की बातें हो गई हैं. वर्ल्ड वाइड वेब पर पोर्न सब्कल्चर की जबरदस्त आवक है देखें मिल्फ (या मदर्स आइ लाइक टू फ*). 40,600,000 मिल्फ वेबसाइट में से एक निमंत्रण देती है, ''देखें कुख्यात, मदमस्त और परिपक्व ममियां, जो दीवानी हुई जा रही हैं और युवाओं के साथ फ** कर रही हैं.'' एक 'रेविश्ड ब्राइड (जोर-जबरदस्ती की शिकार दुलहन)' पोर्न साइट कहती है, ''एक हॉट और सेक्सी दुलहन का बेरहमी से रेप.'' 'प्रेगनेंट पोर्न' साइट भी है (''क्या आप ममी बनने वाली इन औरतों को एक्शन में देखने को तैयार हैं?''). 'इनसेस्ट पोर्न (कौटुंबिक व्यभिचार)' भी मौजूद है जो साइट पर इस तरह आपका स्वागत करता हैः ''XXX वीडियो जो मां और बेटे, बाप और बेटी के बारे में हैं.'' चाइल्ड पोर्न को 'टीन पोर्न' का जामा पहनाकर कहा गया है, ''आकर्षक पोर्न एक्शन जिनमें हमारी युवा मॉडल हैं.''पोर्न स्‍टार

Advertisement

इन दिनों विदेशी संस्कृतियों की शब्दावली और नए फॉर्मेट अपनाए जा रहे हैं. इनका वेब पर चलन बढ़ भी रहा है. चिकान (जापानी में जबरदस्ती छूने के लिए प्रयोग होता है) पोर्न रेलगाड़ियों में होने वाली सार्वजनिक छेड़छाड़ के बारे में है. 'बुकाके' पार्टियों में एक ही महिला पर कई पुरुष स्खलन करते हैं.

शीमेल और फुटानारी पोर्न का मतलब ट्रांसेक्सुअल के साथ ''लाइव एक्शन.'' एनीम और मंगा कॉमिक्स और एनिमेशन में सेक्स सामग्री के लिए प्रयोग होने वाले जापानी शब्द हैं. नया फोकस सर्विस सेक्टर पर है, इसमें ग्राहकों को रिझातीं ''शर्मिली मसाज गर्ल्स'', डॉक्टर और ''नर्सों की यूनिफॉर्म में मदमस्त लड़कियां'' दीवाना बना रही हैं. 'कॉर्पोरेट पोर्न' में 'आकर्षक वक्षों वाली सेक्रेटरी' बॉस को खुश करने के लिए सब कुछ कर रही है.

भारत के 'पोर्नीकरण' का श्रेय सनी लियोनी (या करेन मल्होत्रा) को जाता है. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, ''बिग बॉस पर मेरी मौजूदगी ने ढेर सारे लोगों को अपनी सेक्सुअलिटी पर खुलकर बात करने की हिम्मत दी है.'' वे इस इंडस्ट्री की सबसे अमीर एडल्ट एक्ट्रेसेज में से एक हैं और लॉस एंजेलिस के अपने सनलस्ट पिक्चर्स के साथ 10 लाख डॉलर (5 करोड़ रु.) की करार के कारण शीर्ष पंक्ति में हैं.पोर्न पर पाबंदी

वे फिल्म निर्माता महेश भट्ट की जिस्म-2 से बॉलीवुड में करियर शुरू कर रही हैं. वह फिल्म में बॉडी डबल (विशेषकर नग्न दृश्यों में मुख्य अभिनेत्री की जगह दिखने वाली) की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हैं. वे गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्री हैं, और इसमें भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान का काफी बड़ा हाथ है. ट्विटर पर उनके 1,47,326 फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

लियोनी की सफलता रोजाना के जीवन में पोर्न की बढ़ती स्वीकार्यता की ओर इशारा करती है. इंटरनेट नया हथियार है, जो जानी-मानी हस्तियों को शर्मसार करने वाले यौन रोमांच का सनसनीखेज खुलासा कर रहा है और प्रत्येक लुभावने ब्यौरे को निजी उपभोग की वस्तु बना रहा है.

नवंबर, 2011 में मिडवाइफ भंवरी देवी की राजस्थान के नेता महिपाल मदेरणा के साथ सेक्स सीडी आने के बाद, कर्नाटक के सेक्स कांड को लेकर जन प्रतिक्रिया नाराजगी से लेकर मन-बहलाव के बीच रही. इसमें अचंभे का पुट कहीं नहीं था. एक ओर जहां राजनैतिक दल सियासी जंग में नैतिकता की बात कर रहे थे, वहीं समाजसेवी अण्णा हजारे ने इन्हें जेल भेजने की मांग की और मीडिया प्रोफेशनल प्रीतिश नंदी ने इन्हें ''3 इडियट्स'' कह कर बात को रफा-दफा कर दिया.पोर्न पर पाबंदी

सम्मान चाहने वाली लियोनी कहती हैं, ''पोर्न स्टार का मतलब वेश्या नहीं है.'' वे अपने मां-बाप को लगे शुरुआती झटकों के सम्मान में तब्दील होने, ''अच्छा इंसान'' बनने की सीख मिलने, बरसों की कड़ी मेहनत, नियंत्रित निजी जीवन, प्रोफेशनल अंदाज और कोई पछतावा न होने की बात करती हैं.

वे सामान्य लड़की की तरह ट्वीट करती हैं कि वे किस तरह हिंदी, सब्जी बनाना और सिर में तेल लगाना सीख रही हैं. केबल टीवी, डीवीडी प्लेयर्स और इंटरनेट के साथ जवान होने वाले युवाओं के पास अपने अभिभावकों की अपेक्षा अश्लील सामग्री के संपर्क में आने के ढेरों विकल्प हैं. फिल्म निर्माता पूजा भट्ट इशारा करती हैं, ''युवा सनी को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं करते हैं क्योंकि वे उसकी वेबसाइट पर पहले ही चक्कर काट चुके होते हैं.''

Advertisement

पूजा सही कह रही हैं. यहां तक कि स्कूली बच्चे भी पोर्न के बारे में बात करते हैं. मैक्स हेल्थकेयर में चीफ साइकियाट्रिस्ट डॉ. समीर पारिख इसे ''जोखिम भरी विलासिता'' कहते हैं. 2010 में दिल्ली के शीर्ष पब्लिक स्कूलों के 1,000 बच्चों के बीच किए गए सर्वे में पारिख ने पाया कि 47 फीसदी लड़के और 29 फीसदी लड़कियों ने पोर्न साइट देखी है और उनके बारे में स्कूल में बात भी की है.

पारिख कहते हैं, ''मैं सेक्सुअल जिज्ञासा और सेक्सुअलिटी के इर्द-गिर्द घूमने वाले दोस्तों के दबाव को बखूबी समझता हूं. लेकिन इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी पूरी तरह से छद्म, अवास्तविक, अक्सर हिंसक और पूरी तरह विकृत है. इससे भी ज्‍यादा यह कि युवा हाथों में नई तकनीक गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की दिशा में ले जा सकती है और उनके जीवन को तबाह कर सकती है.'' बेशक उनके ध्यान में एमएमएस कांड की वह बाढ़ रही होगी जिसने 2004 के बाद से देश भर के कैंपसों को अपनी जद में ले रखा है.पोर्न का चलन

उस समय दिल्ली के एक स्कूल की 11वीं कक्षा के दो छात्रों ने सनसनी पैदा कर दी थी. अधिकतर मामलों में इनमें से एक साथी यह नहीं जानता कि उसकी फिल्म बन रही है या यह नहीं चाहता कि यह वीडियो वितरित हो-जैसा मई, 2011 में जेएनयू के 22 वर्षीय छात्र जनार्दन कुमार ने किया. उसने अपनी दोस्त के साथ अंतरंग क्षणों का वीडियो बनाया और जब उसकी दोस्त ने उसे नकार दिया तो उसने वीडियो को ब्लैकमेलिंग का हथियार बना लिया.

Advertisement

कैंपस पोर्न तेजी से बढ़ती गोपनीय संस्कृति है. दिल्ली के विभिन्न कैंपसों में छात्रों से बातचीत करने की कोशिश की गईः ''क्या आपने कभी कैंपस में छात्रों के एमएमएस वीडियो वितरित होने के बारे में सुना है?''

 दीक्षा सिंह, 20 वर्षः ''कुछ महीने के अंतराल पर नया मामला सामने आ जाता है. यह बहुत आम है, अब मुझे कोई हैरत नहीं होती.''पोर्न पर पहरा
 राघव वर्मा, 19 वर्षः ''हर समय. अपनी क्लासमेट के अंतरंग क्षणों को वीडियो कैमरे पर देखना हैरत में डाल देता है.''
 महक सूरी, 18 वर्ष: ''मेरे पूर्व बॉयफ्रेंड ने मेरे साथ इसकी कोशिश की थी. जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने मुझे धमकी भरी ई-मेल और संदेश भेजने शुरू कर दिए.''
 अमैरा कपूर, 20 वर्षः ''यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि कितने मामले रिपोर्ट ही नहीं हो पाते.''
 साक्षी वाखलू, 21 वर्षः ''साल भर पहले एक लड़की नशे में थी, लड़कों के एक ग्रुप के साथ गई. उनके साथ सेक्स किया. लड़के वापस लौटे तो उन्होंने उसके बारे में बातें शुरू कर दीं.''

स्मार्टफोन के आने के बाद से देश का पोर्न परिदृश्य बदल रहा है. देश में स्मार्टफोन बहुत कम लोगों के पास है, युवाओं के बीच 10 फीसदी. लेकिन ईमेल, सोशल नेटवर्किंग, चैटिंग, मैसेजिंग और गेमिंग के कारण यह ऐसी डिवाइस बन चुका है, जो अब हर युवा की हसरत है. अब तो पोर्न एप्लीकेशंस भी मौजूद हैं. ''पॉकेट'' गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की कल्पना कीजिए. इसमें नग्न होना, अश्लील बातें करना, उत्तेजक आवाजें निकालना  शामिल है.

बंगलुरू स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर इंटरनेट ऐंड सोसायटी के प्रोग्राम मैनेजर प्रणेश प्रकाश कहते हैं, ''यह कुछ ऐसे 'एप्स' हैं जो स्मार्टफोन पर डाउनलोड हो सकते हैं.एप डाउनलोड डाटा सेक्स विषय वाली स्मार्टफोन एप्स की लोकप्रियता की ओर इशारा करता है. यह एडल्ट ऑनली स्टोर्स के अलावा है.'' ट्राई के अनुमान के मुताबिक, देश के इंटरनेट यूजर्स में से 50 फीसदी मोबाइल फोन के जरिए वेब एक्सेस कर रहे हैं, ऐसे में कहीं भी और किसी भी समय पोर्न देखने का भविष्य स्मार्टफोन में निहित है.दुनिया में सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाला पोर्न वीडियो

''पोर्नोग्राफी'' की हदें भी बदल रही हैं. मुख्यधारा और हार्डकोर मनोरंजन काफी करीब आ रहे हैं. दक्षिण की सनसनी सिल्क स्मिता की कहानी द डर्टी पिक्चर ने दिसंबर 2011 में पहले ही हफ्ते में 50 करोड़ रु. की कमाई की थी. उसमें उसके सिसकियों भरे चरमसुख, उभरे हुए वक्ष और गर्मागर्म संवाद की खासी भूमिका थी. शरारती आइटम नंबर्स में भी पोर्न और आर्ट के बीच अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है. और यह बात शीला की जवानी से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक पर लागू होती है.

महेश भट्ट कहते हैं, ''इन दिनों फिल्मों में जो काम हीरोइनें कर रही हैं, वे एक समय खलनायिकाएं करती थीं.'' उन्हें लगता है कि कुछ आइटम नंबर नग्नता की तुलना में ज्‍यादा  अश्लील हैं. वे कहते हैं, ''लोग मुझ से कहते हैं कि सारांश, अर्थ और जख्म जैसी फिल्में बनाने वाला शख्स किस तरह जिस्म और मर्डर जैसी फिल्में बना सकता है? मैं कहता हूं कि जमीन पर आओ.''पोर्न कांड

जाहिरी तौर पर कोलकाता में हालात और ही हैं. इंडिया टुडे के सेक्स सर्वे के मुताबिक कोलकाता में लोगों का पोर्नोग्राफी के प्रति रुझान बहुत मामूली है. लेकिन गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक ऑनलाइन पोर्न ढूंढ़ने वालों में यह शीर्ष शहरों में  है. यहां लियोनी की सीडी बेस्टसेलर है.पोर्न कांड

मध्य कोलकाता में स्थित शहर के पाइरेसी के केंद्र चांदनी चौक मार्केट में किशोर पूछेंगे, ''सनी लियोनी की सीडी चाहिए?'' बिजली का सामान बेचने वाली दुकानों की तंग गलियों में घुसेंगे तो ब्लू फिल्मों का भंडार आपके सामने होगा. सीडी के 120 रु. और अगर कवर पर सनी लियोनी चाहिए तो 250 रु. एक शख्स बताता है, ''सनी की रोजाना करीब 200 सीडी बिक रही हैं.'' इससे सनी खुश नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''अगर आप कोलकाता में मेरी फिल्में चोरी कर रहे हैं तो यह गलत बात है.'' लेकिन परवाह किसे है? एक 33 वर्षीय ग्राहक बहुत ही संतुष्टि के साथ सीडी अपने प्लास्टिक के थैले में रखता है. वह  मुस्कराता है, ''मैं इसे अपनी पत्नी से छिपाकर देखूंगा.''पोर्न कांड

 *अगर शादीशुदा आदमी पोर्न देखता है तो क्या यह बेवफाई है?

 *मेरे पति चोरी-छिपे पोर्न देखते हैं. आखिर पुरुष इसे क्यों पसंद करते हैं? उन्हें पता है मैं पोर्न से नफरत करती हूं?

 *मेरे पति अकेले पोर्न देखते हैं. उन्होंने मेरे साथ इसे देखने से इनकार कर दिया.

 मेरे पति अकसर पोर्न देखते हैं. क्या मुझे चिंतित होना चाहिए?

 *जब भी मेरा बॉयफ्रेंड पोर्न देखता है तो मुझे अपनी बेइज्‍जती लगती है.

गूगल पर दुनिया भर की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की स्वास्थ्य, विवाह, सशक्तीकरण और परेशानियों से जुड़ी वेबसाइट्स पर इस तरह की लगभग 2,69,000 पोस्टिंग्स हैं.

पुरुषों का अकेले पोर्न देखना बढ़ता हुआ रुझान है और यह इंटरनेट की देन है. इंडिया टुडे सेक्स सर्वे पर नजर दौड़ाएं: 2009 में वीडियो सबसे लोकप्रिय पोर्न फॉर्मेट था, 2,661 में से सिर्फ 10 फीसदी पुरुष ही अकेले पोर्न देखते थे. इस बार, पहुंच और उपकरणों में वृद्धि से यह 44 फीसदी हो गया. चेन्नै के सेक्सुअल साइकोथेरैपी के विशेषज्ञ डॉ. विजय नागास्वामी कहते हैं, ''यह आम तौर पर साइबरसेक्स की लत का संकेत है. पोर्न को देखने के जबरदस्त शौकीन अकसर शारीरिक रूप से निप्रभावी हो जाते हैं. वे ऑनलाइन पोर्न के लिए देर तक बैठे रहते हैं ताकि उन्हें मैसेंजर और वेबकैम पर समय बिताने का मौका मिल सके. उन्हें अपने लिए ज्‍यादा समय की जरूरत होती है, परिवार और काम की अनदेखी होती है और सामान्य यौन जीवन भी प्रभावित होता है.''

पांच साल पहले तक विदेशी पोर्न फिल्म को गुजराती में 'डब' करने वाले स्थानीय लोगों को तलाश पाना कठिन था. लेकिन अब अहमदाबाद के मोबाइल दुकानों के मालिक पोर्न से मोटी कमाई कर रहे हैं और उनके मुख्य ग्राहक युवा हैं. वे पहले हार्ड डिस्क पर सामग्री डाउनलोड करते हैं और फिर उसे जिज्ञासु युवाओं के मेमोरी कार्ड में डाल देते हैं-100 से 200 रु. में 30 मिनट की फिल्म. पोर्न फिल्में उपलब्ध कराने वाले राजेश पटेल कहते हैं, ''यह अच्छा धंधा है. कई बार मेरे पास छह से ज्‍यादा ग्राहक आ जाते हैं जिनमें सभी लड़के होते हैं.''

यह चेन्नै में चोखा धंधा बन गया है. हाइकोर्ट के सामने वाले बर्मा बाजार (चेन्नै में पाइरेटेड फिल्मों का ठिकाना) की एक छोटी-सी दुकान में रामू पूजा कर रहा है. वह भगवान पर फूल चढ़ाते हुए अपने ग्राहक को देखता है. वह बहुत धीमी आवाज में कहता है, ''अंग्रेजी, तमिल क्या चाहिए.'' किसको कहानी की परवाह है? इनमें से अधिकतर फिल्में शहर में शूट होती हैं या फिर नेट से उड़ाई गई होती हैं. रामू रोजाना 100 डिस्क बेचता है, और खरीदने वाले अधिकतर वितरक होते हैं. अधिकतर सीडी सेक्स करते भारतीय जोड़ों की होती हैं, जिनमें बलात्कार की हद तक जोर-जबरदस्ती होती है. रामू कहता है, ''यह कारोबार मंदी से प्रभावित नहीं हो सकता. लोग पोर्न हमेशा खरीदते हैं.''

हालांकि कर्नाटक के मंत्रियों का दावा था कि  असल में वे रेव पार्टी के दौरान हुए बलात्कार का वीडियो देख रहे थे, लेकिन यह भी हो सकता है कि वे इंडोनेशियाई हार्डकोर 'एबिक' पोर्न या मॉडल पूनम पांडे का यूट्यूब वीडियो 'बाथरूम सीक्रेट्स' देख रहे हों. लेकिन अधिकतर भारतीय क्या देखते हैं? गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, पोर्न देखने वाले औसत भारतीय बड़े ही सामान्य शब्द जैसे 'सेक्स' और 'हाउ टू-किस' सर्च करते हैं.

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटेशनल न्यूरोसाइंटिस्ट ओगी ओगास और साईं गद्दाम ने दुनिया भर की अरबों पोर्न और इरोटिक वेब सर्च  का अध्ययन किया. पता चला कि पुरुषों के लिए पांच सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में वेबकैम या वीडियो साइट्स हैं जिनमें विभिन्न तरह के ग्राफिक सेक्स मौजूद हैं, इन पर एक माह में 70 लाख से 1.6 करोड़ तक विजिटर्स जाते हैं. महिलाओं के मामले में, ''इरोटिक'' साइट फैनफिक्शन डॉट नेट है. इस पर महीने भर में 15 लाख विजिटर्स आती हैं. इस पर 20 लाख से ज्‍यादा कहानियां हैं, जिसमें 50 फीसदी ''रोमांस'' पर हैं.

भारत में पोर्नोग्राफी का कितना बड़ा बाजार  है? इस महीने वैश्विक वेब इन्फॉर्मेशन कंपनी एलेक्सा ने जिन भारतीय वेबसाइटों को शीर्ष 500 में जगह दी है, उनमें 24 पोर्न वेबसाइट्स हैं. दर्जन भर पोर्न साइट्स तो ऐसी हैं जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट समेत कुछ बड़ी न्यूज साइट से ज्‍यादा लोकप्रिय हैं. दुनिया के पांच शीर्ष पोर्न स्टार में शामिल लियोनी कहती हैं कि उनका 80 फीसदी वेब ट्रैफिक और उनके ''छह अंकों'' वाली कमाई का 60 फीसदी हिस्सा भारत से आता है. वे कहती हैं कि सामग्री ही ''सब कुछ और सर्वोपरि'' है. ''आपके पास जब तक क्रेडिट कार्ड है, मैं आपको वह सब बेच सकती हूं जो आप चाहते हैं.''

अमेरिका के पोर्न जगत में अकेला बड़ा भारतीय नाम प्रिया अंजली राय का है. वे कहती हैं कि भारत में उनके ढेरों चाहने वाले हैं, लेकिन भुगतान करने वाले ग्राहक ज्‍यादा नहीं हैं. अमेरिकी अभिभावकों ने उन्हें नई दिल्ली से गोद लिया था. वे उन्हें एरिजोना (अमेरिका का राज्‍य) ले आए थे. राय ने अपने भारतीय नाम को बरकरार रखाः ''यही बात मुझे दूसरों से अलग बनाती है.'' लियोनी और राय जोर देती हैं कि वे सिर्फ वनीला पोर्न यानी ''लड़का-लड़की के बीच'' ही करती हैं.

अमेरिका, खासकर लॉस एंजेलिस इलाके में दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री का ठिकाना है. उसके बाद लंदन और बुडापेस्ट का नंबर आता है. अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री का कारोबार लगभग 4 अरब डॉलर (20,000 करोड़ रु.) से 15 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रु.) सालाना के बीच है. टॉप पोर्न स्टार साल भर में आसानी से 2.5 लाख डॉलर कमा लेती हैं.

जो सोचते हैं कि भारत में पोर्नोग्राफी तैयार करने और वितरण पर मनाही है तो वे एक बार फिर सोच लें. पोर्नः लॉ, वीडियो ऐंड टेक्नोलॉजी की लेखिका नमिता मल्होत्रा कहती हैं, ''बड़े स्तर पर नौसिखिया लोग कई वीडियो तैयार करते हैं. वे लंबे समय से यहां थे. अब वे प्रिंट से डिजिटल हो गए हैं. अमेचर वीडियो नया रुझान है.'' मल्होत्रा बंगलुरू में आल्टरनेटिव लॉ फोरम के साथ जुड़ी हुई हैं.

पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े बंगलुरू के एक फोटोग्राफर कहते हैं, ''यह असंगठित क्षेत्र है.'' कुछ लोग ऐसे हैं जो करोड़ों रु. के कारोबार चलाते हैं. छोटे खिलाड़ी वीडियो कैमरे का इस्तेमाल करते हैं जिसे मोबाइल फोन पर देखा जा सकता है. फोटोग्राफर कहते हैं, ''एमएमएस कांड के बाद, हम नकली वीडियो बनाते हैं और उन्हें कांड का नाम दे देते हैं. यह सामान्य सेक्स होता है. उन विदेशी वीडियो की तरह नहीं जहां घोड़ों या एक साथ दस आदमियों का प्रयोग किया जाता है.'' क्या ये ऑनलाइन डाले जाएंगे? कई बार ये बेच दिए जाते हैं, लेकिन हमेशा ही मॉडल की मर्जी से. वे जोर देकर कहते हैं, ''जबरदस्ती कुछ नहीं. पैसा अच्छा है, इसलिए हम किसी को कुछ नहीं बताते.'' उनके लिए बेहतरीन क्षण? जब मॉडल उन्हें अलग-अलग अंदाज में शूट करने को कहे, ताकि ऐसा कांड तैयार हो जिसे लोग देखें.

क्या पोर्न के खिलाफ जंग हारी जा चुकी है. अमेरिका में पोर्न विरोधी महिलावादी हार मान  चुकी हैं. पर भारत में ऐसा नहीं है. उन्माद के इस माहौल में भी, मंत्रियों को पोर्न कांड पर इस्तीफा देना पड़ा.

साइबर लॉ विशेषज्ञ और एसएनजी ऐंड पार्टनर्स में सीनियर एसोसिएट राहुल सूद मानते हैं कि भारत सही दिशा में अग्रसर है. वे इशारा करते हैं, ''पोर्न का निजी उपभोग कभी भी अपराध नहीं रहा है. हां, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, प्रकाशन और वितरण अपराध है.'' भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने लियोनी का दिल खोलकर स्वागत किया है. उन्होंने उनकी तुलना आम्रपाली और मेरी मैग्डलीन से की है.

क्या लियोनी को इसकी परवाह है? वे शरीर को लचीला और सुडौल बनाए रखने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. पर एक लड़का-दो लड़कियों वाली पोर्न फिल्म के लिए नहीं बल्कि हॉलीवुड में मैट के ऊपर बिक्रम योग करने के लिए वे ट्वीट करती हैं, ''ओ माय गॉड, मैं बहुत थक चुकी हूं.'' उनका शरीर भी मार्लिन मुनरो के सांचे में ढला हैः 36-24-34. वे जिस्म-2 के अर्ध नग्न दृश्यों में सर्वाधिक मादक दिखने को तैयार हैं. उनके एक चाहने वाले ने ट्वीट किया, ''हम भारतीयों को आप पर गर्व है!'' सनी ने ट्वीट किया, ''शुक्रिया.'' उनके पास आभार जताने के पर्याप्त कारण  हैं.

-साथ में इंदिरा कानन, निशात बारी, किरण तारे, गुंजीत स्त्रा, श्रव्या जैन, अवंतिका शर्मा, लक्ष्मी कुमारस्वामी, उदय माहूरकर और तिथि सरकार

Advertisement
Advertisement