बैंगलोर की 15 वर्षीया मिमि सबकी निगाहें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए चारों ओर देखते हुए अपनी पोनीटेल को झटकते हुए कहती है, 'मैं कुंआरी हूं लेकिन मुझे सब चीज के बारे में सब कुछ मालूम है. मैं जिसे भी जानती हूं, उन सबने कमसेकम पहले पायदान पर पैर रख दिया है.'
वह अपने मातापिता को बताती है कि इसका मतलब 'चुंबन और आलिंगन' है. यौन संबंध बनाने के बाद लड़कियां नियमित रूप से एकदूसरे से अनुभव साझ करती हैं और जिस कॉन्वेंट में वह पढ़ती है, वहां के बाथरूम में अक्सर आइपिल के फेंके हुए पैक पाए जाते हैं.
उसकी मां आंखों में आंसू भर कर बीच में ही बोल पड़ती है, 'मुझे विश्वास है कि तुम 18 साल की होने तक कुआंरी नहीं रहोगी.' मिमी उन्हें फटकारते हुए कहती है, 'अरे, आप मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए. मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं कि मुसीबत मोल लूं.'
समस्या उसकी एक सचाई को लेकर हैः वह किशोरवय की है. देश के 25 करोड़ किशोरवय बच्चों में से एक. दुनिया में इस आयुवर्ग के सबसे ज्यादा बच्चे भारत में ही हैं. लेकिन यह देश उनके बारे में कितना जानता है? अगर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित बाल यौन शोषण निरोधक विधेयक 2010 पर मचे हंगामे पर ध्यान दें तो साफ होगा कि उनके बारे में लोग बहुत नहीं जानते ('क्या इसका मतलब यह है कि 12 साल के बच्चे यौन संबंध बनाना शुरू कर देंगे?'). {mospagebreak}
अब कई तरह के सर्वेक्षणों से पता चल रहा है कि किशोर होने का क्या मतलब होता हैः वे एक दिन में 38 घंटे की गतिविधियों-काम, चैटिंग, ब्राउजिंग, बातचीत, एसएमएस, ट्वीटर, फेसबुक, धूम्रपान, मद्यपान, पैसे उड़ाने की धुन, मादक पदार्थों का सेवन, सेक्स, गर्भधारण-को अंजाम देते हैं और वे बेहद जल्दबाजी में हैं. देश के लिए काफी हद तक अज्ञात किशोरवय का एकदम नया अर्थ हो गया है.
दिल्ली स्थित काउंसेलर गीतांजलि कपूर का मानना है कि यह सांस्कृतिक पल है, 'विभिन्न प्रकार के मीडिया के निरंतर एक्सपोजर से उनकी उत्सुकता बढ़ रही है, वे सवाल उठाने और अपनी सीमाओं को विस्तृत करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.''
ऐसा नहीं है कि किशोरों कोकोई परवाह है. उनके लिए यह पूरी तरह से 'एलओएल' (लॉट्स ऑफ लव, ढेर सारा प्यार) है. सेक्स शान की बात है, क्योंकि हर कोई यह कर रहा है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिशियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े शहर के स्कूल की 100 किशोरियों में से 25 यौन रूप से सक्रिय हैं. {mospagebreak}
लेकिन दिल्ली की 19 वर्षीया टाकी (जो इस लेख में अपने आयुवर्ग के दूसरे लोगों की तरह अपने उपनाम से ही पुकारा जाना पसंद करती है) का कहना है कि इस रिपोर्ट में हकीकत को बहुत कम करके बताया गया है. 'मेरी 75 फीसदी से ज्यादा क्लासमेट वर्जिन नहीं हैं.' उनमें से कुछ गंभीर रोमांस में डूबी हैं, कुछ 'बस एफडब्ल्यूबी' (फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स, मतलब के यार) हैं. कुछ लड़के अपनी जेब में कंडोम रखे रहते हैं क्योंकि उन्हें मालूम नहीं कि कब 'उनकी किस्मत खुल जाए.' मिमि बताती है कि हाइस्कूल के सामाजिक मेलजोल के अवसर पर समारोह स्थल के अंधेरे कोनों में पहले से ही जोड़े 'जम' जाते हैं ताकि वे वहां जाकर भीड़ भरे कमरे में 'सिर्फ मजा लेने केलिए इसे कर सकें.'
वयस्कों की दुनिया में आंकड़े सचाई हैं. और सर्वेक्षण बताते हैं कि यह ऐसी पीढ़ी है जो किसी नकिसी तरह के मीडिया पर दिन में 10 घंटे, सोशल नेटवर्किंग साइट पर दो घंटे, फोन पर 1.6 घंटे, सप्ताह में चार घंटे 23 मिनट कंप्यूटर गेम पर बिताती है. एक ओर जहां 66 फीसदी किशोर स्कूल में मोबाइल फोन ले जाते हैं, वहीं 47 फीसदी टीवी के बिना रह नहीं सकते. 45 फीसदी से ज्यादा किशोर महीने में पांच बार शराब पीते हैं और 14 फीसदी तंबाकू का सेवन करते हैं. फिर 70 फीसदी किशोरों में अवसाद के लक्षण दिखते हैं और 48 फीसदी आत्महत्या के बारे में सोचते हैं. {mospagebreak}
पिछले साल बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक, उड़ान-जिसमें एक 17 वर्षीय लड़के की कहानी है, जो एक अर्धअश्लील फिल्म देखने के लिए बोर्डिंग स्कूल से फरार होता है और उसे निष्कासित कर दिया जाता है-की ओर से जारी एक सर्वेक्षण के मुताबिक पांच में से एक किशोर 13 साल की उम्र से पहले ही अश्लील फिल्म देख चुके होते हैं; हर दूसरा किशोर चुंबन और आलिंगनकरता है, उनमें से 15 फीसदी ऐसा स्कूल के शौचालय में करते हैं; पांच में से एक यौन संबंध बनाने का दावा करते हैं; 90 फीसदी विवाह से पूर्व यौन संबंध में विश्वास करते हैं, 45 फीसदी लड़कियां गुपचुप गर्भपात करवाना चाहती हैं.
हर पीढ़ी को एक सांस्कृतिक चिक्क की जरूरत होती है और डिजिटल दुनिया में जीने वाली यह पीढ़ी फेसबुक पर अपने राज फाश करती है. किसी जमाने में स्कूल कैंटीन में चारों ओर की घटनाओं के बारे में चर्चा होती थी, आज इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइट है. {mospagebreak}
कोलकाता का 17 वर्षीय सोपी, जो अब दिल्ली में रह रहा है, कहता है, 'हम असली फेसबुक पीढ़ी हैं. इसकी शुरुआत 2004 में तब हुई थी जब हमने कंप्यूटर पर हाथ रखना शुरू किया था.' यह रुतबे और मिजाज का नया संकेतक है. 'यह आपको बना भी सकता है और बिगाड़ भी.' वह हर रोज फेसबुक पर 45 मिनट बिताता है ('मेरी कजिन मिको हर घंटे इसे चेक करती है'), उसके 600 फेसबुक फ्रेंड हैं (कुछ लोगों के 2,000 हैं) और उसने आठ महीने से अपनी प्रोफाइल पिक्चर नहीं बदली है ('सो लोग मेरी ओर उतना नहीं झंक रहे जितना पहले झंकते थे'). मिमि का कहना है कि हर किसी का, यहां तक कि 11-12 साल के बच्चों का फेसबुक अकाउंट हैः 'वे सब कहते हैं कि वे 18 साल के हैं.' पूछिए कि कैसे, तो जवाब होता है 'दुर!'
'दुर' स्पष्ट बात की व्याख्या करने वाले लोगों पर किशोरों के व्यंग्य का जुमला है. इसमें अजनबियों की दुनिया में उम्र से पहले घुसने के खतरे को छिपा लिया जाता है. इस हफ्ते मुंबई में उस समय ऐसा ही हुआ जब दो किशोरों ने फेसबुक पर अपने प्रिंसिपल से चैट करने के लिए 'क्या चल रहा है?' टाइप किया और उसके बाद 'भाड़ में जाओ' शुरू हो गया. एक तो बच गया. लेकिन घर में डांट सुनने और स्कूल से एक महीने के लिए निलंबित होने वाले 13 वर्षीय छोटे लड़के को जिंदगी का सबक शायद मिल गया. {mospagebreak}
दिल्ली की मनोवैज्ञानिक शैलजा सेन कहती हैं, 'यह उस मीडियम की प्रकृति है. आप जवाबदेह नहीं ठहराए जा सकते. आप नजर से नजर नहीं मिलाते. आप जितना चाहें उतना शरारती और आक्रामक हो सकते हैं.' लेकिन सोपी अलगव्याख्या करता है, 'फेसबुक सड़क जैसी है. आप किसी से टकरा सकते हैं लेकिन क्या आप हर किसी से बात करेंगे? युवा लोग इसे समझ्ते नहीं. वे फेसबुक पीढ़ी नहीं हैं.'
इन सारी ऊंचनीच के बावजूद फेसबुक ऐसी जगह है जहां वे एकदूसरे की आकर्षण क्षमता को आंकते हैं. और हर किशोर सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिजाज और नजरिए की गुप्त जंग से वाकिफ है. चूंकि वहां हर कोई एकदूसरे को परखता है, लिहाजा प्रोफाइल से विभिन्न तरह के संकेत मिलते हैं. ढेर सारे दोस्तों का मतलब है कि 'आप मुझसे यह उम्मीद मत करो कि मैं आप पर बहुत ध्यान दूंगा.' फोटोशॉप से सजाई गई एक बेहतरीन वाल पर संकेत है, 'मैं बहुत अनूठा, हास्यास्पद, आश्चर्यजनक हूं.'' प्रोफाइल की तस्वीरें हर घंटे अपडेट की जाती हैं, 'मुझे देखो, मैं आकर्षक हूं.' {mospagebreak}
अगर आप तस्वीर में खराब लग रहे हैं तो आप पर 'हाहाहा' का ठप्पा लगा दिया जाएगा. इससे बचने के लिए वेबसाइट पर बेहतर दिखने का भारी दबाव रहता है और दिखावा आम बात हो जाती है. मुंबई की 14 वर्षीया छात्रा राही बताती है, 'मैं ऐसी लड़कियों के बारे में जानती हूं जो अपने चेहरे की विभिन्न कोणों से ली गई तस्वीरों के एल्बम रखती हैं.' आश्चर्य नहीं कि लड़कियों के बीच सबसे डरावना शब्द है- 'फगली'-फैट (मोटी) और अगली (बदसूरत) के मेल से बना शब्द. सोपी बताता है, 'लड़कों के बीच अब नया रुझान है. अगर उनके पेट पर छह पैक है, तो उसे दिखाओ. और कई लोग-घर या पांचतारा होटल के-शौचालय के आईने के सामने ली गई तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं.'
मिमि फेसबुक पर मुख्यतः उन लड़कों के साथ संपर्क बनाए रखने की कोशिश करती है जिनसे वह सामाजिक समारोहों में मिलती है. उसके कई 'गाइ फ्रेंड' हैं और वह उन्हें दिलचस्प लड़कियों ('ऐसी लड़कियां जिनसे वे टांका भिड़ा सकते हैं') के प्रोफाइल देखने में मदद करती है. राही के लिए यह लड़कियों के साथ तफरीह करने का सबसे बढ़िया तरीका है ('मैं ऐसी बातें कह सकती हूं जो उनके मुंह पर नहीं बोल सकती').{mospagebreak}
कोलकाता के मॉडर्न हाइस्कूल की 15 वर्षीया पिउ ने पिछले साल जिस समय डेटिंग शुरू की उसने उसी पल अपना 'रिलेशनशिप स्टेटस' बदलकर 'सिंगल नहीं, एंगेज्ड' कर लिया और दुनिया भर में इसका ऐलान कर दिया ('इससे मुझे जो अटेंशन मिला वह अच्छा लगा'). उसकी सहेली मोऊ बताती है कि उसके मातापिता ने एक ही बार फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया थाः 'जब ब्वॉय फ्रेंड से मेरी कुट्टी हो गई तो मैंने अपना रिलेशनशिप स्टेटस बदलकर 'विधवा' कर लिया था. कुछ लोगों ने इसके बारे में मेरे मातापिता को बता दिया और घर में बखेड़ा खड़ा हो गया था.'
2004 में एक शेखीबाज स्कूली लड़के ने एक सेक्स क्लिप अपने दोस्तों को बांटा था और वह दिल्ली में वीडियो डिस्क विक्रेताओं के हाथ लग गई. उस एमएमएस कांड और उसके निस्संकोची हीरो और हीरोइन ने शहरी लोगों को झकझोर दिया, यहां तक कि अनुराग कश्यप ने उस पर देव डी फिल्म भी बना दी. {mospagebreak}
आज ज्यादातर किशोर ऐसे युगलों को जानते लगते हैं जो मजे के लिए अंतरंग तस्वीरें नेट पर डालते हैं, ऐसी लड़कियां जो नेट से प्रेरित होती हैं, ऐसे दोस्त जिनका साइबर स्पेस में पीछा किया जाता है और जिन्हें अजनबी धमकाते रहते हैं. चेन्नै स्थितस्वयंसेवी संगठन तुलीर के सर्वे के मुताबिक, 42 फीसदी किशोरों को नेट पर परेशान किया जाता है. लेकिन टाकी आश्वस्त करती है, 'चिंता मत करो. आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं. और, वास्तव में हर कोई इतना स्मार्ट है कि नेट पर अनजाने लोगों को भाव नहीं देता या देती.'
चेन्नै के अन्ना सलाई के सामने बर्मा बाजार की तंग गलियों में हजारों लोग आते हैं, जहां स्टॉल पर नकली इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड, मोबाइल फोन, पाइरेटेड मूवी की सीडी, आयातित कैमरे, एलसीडी टीवी, म्यूजिक सीडी और आइपॉड का अंबार लगा होता है. यह चेन्नै के ग्रे मार्केट का गढ़ है और देश में सबसे ज्यादा कारोबार वाले बाजारों में से एक है. सबसे ज्यादा मांग हिंसक 3डी एनिमेशन सेक्स वीडियो गेम की है. लेकिन आपको यह काउंटर पर नहीं मिलता. यह शहर के इंटरनेट ब्राउजिंग केंद्रों पर मिलता है. गेम शुरू होता है एक पॉपअप से, जिसमें एक महिला ब्राउजर (इंटरनेट खंगालने वाले) को अपने कपड़े उतारने के लिए उकसाती है. {mospagebreak}
साइबर क्राइम सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहसंस्थापक के.श्रीनिवासन कहते हैं, 'विज्ञापन वाला यही पॉप उन्हें अपने जाल में फंसा लेता है. 50 फीसदी से ज्यादा शिकार संपन्न परिवारों के कमउम्र बच्चे होते हैं.' चेन्नै का 13 वर्षीय गोपाल अश्लीलता की दुनिया में फंस गया था. इसकी शुरुआत एक साल पहले एक पॉपअप से हुई थी. उस पर एक महिला दिखी और उसने अपने कपड़े उतारने के लिए उसे उकसाया.
उसने उस आभासी महिला के कपड़े उतारे और स्क्रीन पर अनगिनत विंडो खुलने के साथ ही वह हिंसक सेक्स गेम्स की वेबसाइट के चंगुल में फंस गया. यह उसकी लत बन गई तभी उसके पिता ने संयोगवश इंटरनेट हिस्ट्री (जिससे पता चलता है कि कौनकौनसी वेबसाइट देखी गई थी) बटन पर क्लिक कर दिया और उन्होंने प्लेब्वॉय, लीजर सूट लेडी, गाइ गेम और पीसी रेप जैसे नाम वाली वेबसाइट की लंबी सूची देखी.
पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने इसके तार बर्मा बाजार की तंग गलियों तक पहुंचते पाए और उस इंटरनेट ब्राउजिंग सेंटर को ढूंढ निकाला जो उसे जारी कर रहा था. लेकिन सोपी का कहना है कि नेट पर पोर्नोग्राफी देखना बहुत सामान्य बात है, 'मैं शायद हीकिसी ऐसे लड़के को जानता हूं जो रोज इसे नहीं देखता. मैं ऐसे बच्चों को भी जानता हूं जो क्लास में भी फोन पर पोर्न साइट देखते हैं.' {mospagebreak}
दूसरी तरह की मस्ती के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक कैफे में ज्यूकबॉक्स देखिए, तंग सीढ़ियों पर चढ़िए और कांच से घिरे धूम्रपान क्षेत्र में जाइए. यहां मौजूद लोगों की औसत आयु 18 साल है. सेंट्रल पार्क की ओर कांच की खिड़की के पास एक किशोर एक किताब लेकर धूम्रपान कर रहा है. अगली मेज पर एक और किशोर धुएं के छल्ले छोड़ रहा है और अपने दोस्तों, एक लड़की और एक लड़के, को एकदूसरे के मुंह में फ्रेंच फ्राइ डालते देख रहा है. दरवाजे के पास जींस और टीशर्ट में तीन लड़कियां झ्टपट टेक्स्टिंग (मोबाइल फोन से संदेश) कर रही हैं और बड़े शान से सुट्टा लगा रही हैं. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने इस साल 11 महानगरों में 3,000 किशोरकिशोरियां के सर्वेक्षण में पाया कि मुंबई, गोवा और कोच्चि के कमसेकम 80 फीसदी किशोर 14 साल की उम्र में सिगरेटपीने लगते हैं.
इसके बाद अगला कदम मादक पदार्थों (ड्रग्स) की ओर बढ़ता है, हर कोई अपने दोस्तों के बीच 'जंकी' को जानता है. उन्हें बड़े प्यार से बताया जाता है, 'तू तो चरसी है.' दिल्ली के श्रीराम स्कूल में पढ़ने वाले 15 वर्षीय निओ का कहना है, '50 बहुत करीबी दोस्तों में से 10 कभीकभी डोपिंग करने वाले और पांच जबरदस्त व्यसनी होंगे. लेकिन वे किसी को परेशान नहीं करते और अपने आप में सीमित रहते हैं.' 2001 के सर्वे के मुताबिक, युवक 21 साल की उम्र में पहली बार मादक पदार्थ लेते हैं लेकिन युनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स ऐंड क्राइम का कहना है कि इसकी औसत उम्र घटकर 17 साल हो गई है. {mospagebreak}
स्वयंसेवी संगठन यूथ एनलाइटनिंग ने 2010 में शिमला के 2,000 स्कूली बच्चों का अध्ययन किया, जिसमें पाया कि 55 फीसदी लड़के और 24 फीसदी लड़कियां मादक पदार्थों का सेवन करती हैं. यह इतनी आम है कि 19 वर्षीय जोजो, जिसने 15 साल की उम्र में 'सूंघना' शुरू किया था, का कहना है, ''मैं क्लास में ही सेवन कर लेता था और टीचर को पता भी नहीं चलता था.'
लेकिनड्रग्स का सेवन करने वाले किशोरों का एक अलग समूह है. 15 वर्षीय निखिल स्कूल से ज्यादा इंटरनेट पर वक्त बिताता है. फिलहाल वह अल्पज्ञात मॉर्निंग ग्लोरी नामक फूल ढूंढने के लिए नेट खंगाल रहा है. उसे फूल नहीं, उसके बीज चाहिए. वह पहले से ही जड़ीबूटियों के कोई आधा दर्जन वेब समूह का हिस्सा है और उसने एक ऐसे समूह का पता लगा लिया है जो बीज कूरियर के जरिए भेज सकता है. इसके बाद वह ऐसी वेबसाइट पर जाएगा जहां से पेट्रोलियम ईथर की डिलीवरी हो सकती है. उसके बाद वह ऐसी वेबसाइट के लिए नेट खंगालेगा जिसमें ड्रग के नुस्खे और खुराक बताए गए हैं.
उसका लक्ष्य बहुत साधारण हैः वह 'ड्रग गीक' या मादक पदार्थों का विशेषज्ञ बनना और घर में तैयार एलएसडी के लिए जादुई काढ़ा तैयार करके गोपनीय कॅरियर शुरू करना चाहता है. इस 15 वर्षीय किशोर को मालूम नहीं है कि वह मादक पदार्थों के तस्करों का आसान शिकार हो सकता है. तस्कर युवकों को नशीले पदार्थ बेचने के काम में लगाने के लिए सोशनल नेटवर्किंग साइट पर नजर रखे रहते हैं. {mospagebreak}
मिमि को अपनी वार्षिक परीक्षाएं खत्म होने का इंतजार है ताकि वह 'पारदी' जा सके. बैंगलोर के पब वाले इलाके से उसका स्कूल एक फर्लांग की दूरी पर है और उसके चारों ओर लड़कों के स्कूल और कॉलेज हैं. आश्चर्य नहीं कि स्कूल के बाद वह इसी इलाके में अपना वक्त बिताती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभी उसकी उम्र शराब पीने की नहीं है. 'बार शायद ही कभी पहचान या उम्र का सबूत मांगते हैं.' वे सबूत मांगेंगे तो वह ज्यादा उम्र के ब्वॉयफ्रेंड के साथ चली जाएगी.
वह हंसते हुए कहती है, 'आपको ऐसे कपड़े, जैसे मिनी, पहनने चाहिए जिससे आप द्गयादा उम्र की दिखें.' लोकप्रिय कैफे में बियर और 'क्का और फास्ट फूड ज्वाइंट एवं पबों में 'हैपी आवर' शुरू होने के साथ ही किशोर पार्टी करने को आजाद होते हैं. और फिर उन्हें शराब भी मिल जाती है. हैपी आवर-जिसमें एक कीमत में दो ड्रिंक मिलते हैं-अहम होते हैं. वह कहता है, 'हम दोपहर बाद, जब हैपी आवर शुरू होता है तो स्कूल के बाद पीने के लिए जाते हैं.' {mospagebreak}
निओ का कहना है, 'नवीनतम रुझान फेसबुक परइवेंट की घोषणा पोस्ट करने का है. पार्टी आयोजक स्कूलकॉलेजों के लोकप्रिय लड़कों को निशाना बनाते हैं और उन्हें अधिक ग्राहक लाने के लिए पैसे देते हैं.' टाकी अपनी पिछली बर्थडे पार्टी कतई नहीं भुला सकती, जिसमें 10.30 बजे रात के बाद 45 दोस्त हाजिर हो गए और बार टेंडरों ने वोदका एवं कामीकाजे के प्यालों के साथ फिंगर फूड परोसे. वह हंसते हुए कहती है, 'हर किसी की पार्टी में हर कोई नशे में चूर हो जाता है.' वह देश भर में मौजूद कम उम्र के दारूबाजों की जमात की प्रवक्ता हो सकती है. कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकेन ड्राइविंग ने हाल में दिल्ली में 1424 आयुवर्ग के 1000 लोगों का सर्वेक्षण किया और पाया कि 1618 साल आयुवर्ग के करीब एकतिहाई किशोर पब और बार में शराब पीते हैं और उनमें से 35 फीसदी अधिकृत विक्रेताओं से शराब खरीदते हैं.
युवा भारतीय दुनिया में सर्वाधिक खुश हैं. सर्वेक्षणों का यही कहना है. लेकिन 'एम्स' के मनोविज्ञान विभाग में नियमित चक्कर काटने वाली वह बेहद दुबली किशोरी कतई खुश नहीं है. स्कूल पहुंचते ही उसके पेट में जबरदस्त दर्द शुरू हो जाता है और इतना बढ़ जाता है कि प्रायः उसे घर भेज दिया जाता है. कई तरह की जांच और अनगिनत गोलियों के बाद भी दर्द ठीक नहीं हुआ है. लेकिन अब उसकी संगत अच्छी हो गई है.
एम्स के शोधकर्ता ठीक इसी बीमारी- रेकरेंट एब्डॉमिनल पेन (आरएपी)- का अध्ययन कर रहे हैं. वे देश भर मे छात्रों में आरएपी बढ़ने के संकेत देख रहे हैं. वे बताते हैं कि आरएपी तनाव का अद्भुत संकेत हैः 90 फीसदी बच्चे स्कूल जाने से बचते हैं, 70 फीसदी चिड़चिड़े और अवसादग्रस्त हैं, 65 फीसदी के सामने ऐसी 'समस्याएं' हैं जिनका उन्हें कोई समाधान नहीं दिखता और 36 फीसदी को हमउम्रों के साथसाथ चलने में परेशानी महसूस होती है. एम्स के बाल मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. मंजु मेहता का कहना है, 'विफलता ऐसा शब्द है जिससे इस पीढ़ी को डरावने सपने आने लगते हैं. तनाव इसी की परिणति है.' {mospagebreak}
वे न तो किशोर हैं, न ही पूर्ण वयस्क. किसी को नहीं मालूम कि इस नई आजाद पीढ़ी का क्या किया जाए. प्रौद्योगिकी प्रेमी फेसबुक पीढ़ी के पास इतनी चीजें हैं जितनी उनके मातापिता के पास नहीं थीं. और जैसा कि कपूर कहते हैं, प्रौद्योगिकी में प्रगति की वजह से उन्हें 'एक अनिश्चित और भ्रमित वयस्कता की अवस्था' का अनुभव हो रहा है. किशोरवय का समीकरण उलटापुलटा हो गया है.
क्या भारत का नया किशोर अपनी गैरमामूली नेट आजादी और वैश्विक अनुभव को बदलाव के नए माध्यम में तब्दील करेगा? इस बीच, मिमि ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से विवाह न करने का फैसला किया है ('शायद मैं अगले हफ्ते उससे कुट्टी करने वाली हूं'), अब उस पर एक साथ कई लड़कों के साथ चक्कर चलाने का जुनून सवार है. मिमि की मां पूछती हैं, 'तुम ऐसे लड़के के साथ क्यों जा रही हो जो छह दूसरी लड़कियों के साथ चक्कर चला रहा है' और मिमि गहरी सांसें भरते हुए कहती है, 'मैं भी दूसरे लड़कों के साथ चक्कर चला रही हूं तो क्या परेशानी है?'
दमयंत्री दत्ता
-साथ में स्वागता सेन, लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम, गुनजीत स्रा, कृतिका कल्लूरी, पारुल, प्राची रेगे और शुतपा पॉल