scorecardresearch
 

पजेसिव गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की टी-शर्ट पर लिखवाया- 'लड़कियों मुझसे दूर रहो'

ब्रिटेन की रहने वाली एबी अपने ब्वॉयफ्रेंड लियोन को लेकर इतनी पजेसिव है कि उन्होंने हाल ही एक टी-शर्ट डिजाइन करवाई जिस पर लिखा था 'मैं अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं, लड़कियों मुझसे दूर रहो.'

Advertisement
X
टी-शर्ट पहने लियोन
टी-शर्ट पहने लियोन

ब्रिटेन से लेकर स्पेन और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तक इन दिनों प्यार में पजेसिवनेस की एक दास्तान चर्चा में है. ब्रिटेन की रहने वाली एबी अपने ब्वॉयफ्रेंड लियोन को लेकर इतनी पजेसिव है कि उन्होंने हाल ही एक टी-शर्ट डिजाइन करवाई जिस पर लिखा था 'मैं अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं, लड़कियों मुझसे दूर रहो.' दिलचस्प यह कि एबी ने लियोन को न सिर्फ टी-शर्ट पहनने को कहा बल्कि उसकी तस्वीर सोशल नेटवर्क पर शेयर भी की.

Advertisement

बताया जाता है कि बीते दिनों एबी और लियोन स्पेन के आइबीजा टूर पर गए थे. टूर की तैयारी में एबी ने लियोन के लिए एक टी-शर्ट ऑर्डर किया था. टी-शर्ट पर इस कपल की चार तस्वीरें हैं और उसपर लिखा है, 'मैं अपनी गर्लफ्रेंड एबी से प्यार करता हूं. मैं आइबीजा की लड़कियों से नफरत करता हूं इसलिए मुझसे दूर रहो.'

मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब लियोन से इस टी-शर्ट को न सिर्फ आइबीजा टूर के दौरान पहनने को कहा गया बल्कि‍ फेसबुक पर टी-शर्ट के साथ उसकी एक तस्वीर भी शेयर की गई. इस तस्वीर को सोशल नेटवर्क पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, वहीं एबी को डर है कि इसका उल्टा असर न हो जाए.

एबी कहती हैं, 'इंटरनेट पर इस तस्वीर को बहुत से लोगों ने देखा है. यह कई लड़कियों को आकर्षि‍त कर सकता है. बहुत सी लड़कियां चैलेंज लेना पसंद करते हैं.' एबी और लियोन की पांच साल की एक बेटी भी है.

Advertisement
Advertisement