scorecardresearch
 

बेबी बंप की फोटो पोस्ट करके लिखा, 'ड्रग और डॉलर के लिए इसे बेच दूंगी'

छह महीने की गर्भवती औरत ने फेसबुक में अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मैं इस बच्चे को नहीं चाहती, इसे डॉलर और ड्रग्स के लिए बेच सकती हूं.' इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है.

Advertisement
X
महिला ने पोस्ट की ये तस्वीर
महिला ने पोस्ट की ये तस्वीर

छह महीने की गर्भवती औरत ने फेसबुक में अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मैं इस बच्चे को नहीं चाहती, इसे डॉलर और ड्रग्स के लिए बेच सकती हूं.' इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है.

Advertisement

यही नहीं, महिला ने इसके बाद लिखा, 'बच्चे का रंग निश्च‍ित तौर पर गोरा होगा. तो मेरे पास कम रकम लेकर आने की जरूरत नहीं. केवल अच्छे ऑफर लेकर ही आएं.'

महिला का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर चिंता जताई. लोगों में महिला को लेकर गुस्सा भी था. एक रेडिट यूजर कोडनेमबोरिस ने कमेंट किया, 'आशा करता हूं कि ये फर्जी हो. अगर सही है तो प्रशासन तुरंत इस महिला को बच्चे का अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार करे.'

एक अन्य यूजर फेससिनट्रीज ने कहा, 'इस पोस्ट ने मेरी रात की नींद उड़ा दी है. उम्मीद करती हूं कि सोशल सर्विस ने इसे देखा है.' इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है कि ये असली है या फर्जी. महिला की पहचान अनजान बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement