scorecardresearch
 

शादी से पहले संबंध, तौबा तौबा...

वे 18 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बन गयी थीं, लेकिन विवादास्पद राजनीतिज्ञ साराह पालिन की बड़ी बेटी ब्रिस्टल पालिन ने शादी से पहले यौन-संबंधों से तौबा करने की कसम खायी है.

Advertisement
X

वे 18 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बन गयी थीं, लेकिन विवादास्पद राजनीतिज्ञ साराह पालिन की बड़ी बेटी ब्रिस्टल पालिन ने शादी से पहले यौन-संबंधों से तौबा करने की कसम खायी है.

19 साल की ब्रिस्टल ने स्वीकार किया कि अकेले दम पर एक साल के बेटे ट्रिप को पालना बहुत मुश्किल है, लेकिन उसने साथ ही कहा कि वह चाहती है कि लोग उसकी गलतियों से सबक सीखें. यूएस मैगजीन ने अपने ऑनलाइन संस्करण में यह खबर दी है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार रही पालिन की किशोरी बेटी ओप्रा विन्फ्रे के शो में अपने विचार रख रही थीं.

उसने कहा, ‘‘नींद पूरी नहीं होना मुझे परेशान कर देता है. आमतौर पर दिन की शुरुआत सुबह चार, साढ़े चार बजे से होती है. मेरा परिवार मेरे साथ है, लेकिन मैं बेहद अकेला महसूस करती हूं.’’ उसने कहा, ‘‘मैं खुद को एकदम टूटने के कगार पर पाती हूं, लेकिन तभी वास्तविकता सामने आती है कि मेरा एक बच्चा है. यह मेरी जिंदगी है. अब यह मेरी फुल टाइम जिम्मेदारी है.’’ उसका अपने बेटे के पिता लेवी जान्सटन से संबंध टूट चुका है. उसने उम्मीद जतायी कि अन्य युवतियां उसकी कहानी से सबक लेंगी और सेक्स के मामले में शादी होने तक इंतजार करेंगी.

Advertisement
Advertisement