एक सर्वेक्षण के मुताबिक ज्यादातर समृद्ध भारतीय अंग्रेजी अखबार पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन जब बात टीवी देखने की आती है तो उन्हें स्थानीय भाषा ही रास आती है.
98 फीसदी लोगों को स्थानीय भाषाओं में टीवी देखना पसंद
समृद्ध भारतीय तबके की जिंदगी जीने के तौर-तरीकों के अध्ययन के लिए कराए गए ‘निलसन अपर मिडिल एंड रिच’ सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में 98 फीसदी लोग स्थानीय भाषाओं में टीवी देखना पसंद करते हैं जबकि 70 फीसदी लोग अंग्रेजी अखबार पढ़ना पसंद करते हैं. ‘नीलसन’ के दक्षिण एशिया प्रमुख पार्था रक्षित के मुताबिक ‘निलसन अपर मिडिल एंड रिच’ सर्वेक्षण कराने का असल मकसद पहले तो इस बाबत एक वास्तविक आंकड़ा इकट्ठा करना था और इसके बाद उनकी मीडिया और विभिन्न वस्तुओं के उपभोग की आदतों का पड़ताल करना थी.
35 महानगरों में हुआ सर्वे
‘नीलसन’ के मुताबिक इस सर्वे में 35 महानगरों के 18,250 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था. सर्वे में तीन स्तरों पर समृद्धि आंकी गयी जिसमें उच्च मध्य, उच्च-उच्च मध्य और अमीर वर्ग शामिल थे. यह समूह कार, कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी रखने के अलावा विदेश में छुट्टियां मनाने की काबिलियत के आधार पर बनाया गया था.