पुरूषों की लाइफस्टाइल मैग्जीन 'फॉर हिम मैगजीन' (एफएचएम) ने गायिका रेचेल स्टीवेंस को अब तक की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा है. दिलचस्प यह कि इसी मैग्जीन की शीर्ष 100 सेक्सी हस्तियों की फेहरिस्त में कभी भी टॉप पर रेचेल का नाम तक नहीं आया. लेकिन आज जो तमगा रेचेल को मिला है उसके मुताबिक वह मार्लिन मुनरो, क्लीयोपैट्रा या फिर केली ब्रूक से भी कहीं ज्यादा दिलकश और हॉट हैं.
अब जब इतनी बड़ी उपाधि मिली है, तो पार्टी तो बनती है बॉस. रेचेल ने इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए टॉपलेस होकर फोटोशूट कराया है. यानी खिताब तो मिला ही, खुद भी इसका प्रूव देने में जुट गई यह बाला.
दो बच्चों की मां रेचेल का इस मैग्जीन से 14 साल पुराना नाता है. जब वह 22 साल की थीं तब पहली बार उन्होंने एफएचएम के कवर के लिए शूट करवाया था.
ब्रिटिश पत्रिका की इसी लिस्ट में जेनिफर लोपेज, केली ब्रूक, ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर एनिस्टन और हैले बेरी का नाम शामिल है. पत्रिका के जुलाई अंक में पूरी लिस्ट मौजूद है.