अमेरिका के लॉस एंजलिस में अपना गुप्तांग काटकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा देने वाले रैप आंद्रे जॉनसन ने घटना के वक्त पीसीपी नाम की ड्रग ले रखी थी. घटना के बाद अस्पताल में जान बचाए जाने के बाद आंद्रे ने फेसबुक पर लिखा, 'पीस..फीलिंग ब्लेस्ड.' हालांकि बाद में उसने पोस्ट डिलीट कर दी.
आंद्रे उर्फ क्रिस्ट बीयरर ने बुधवार देर रात अपना पेनिस काट लिया था. जब खून तेजी से बहने लगा तो उसने अपने अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर की बालकोनी से छलांग लगा दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो पाया कि 40 साल का जॉनसन वहां पड़ा हुआ है. जॉनसन नार्थ हॉलीवुड अपार्टमेंट बिल्डिंग के फुटपाथ पर गिरा हुआ था और बुरी तरह से घायल था. इसके बाद जॉनसन को सेडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टर उसके पेनिस को दोबारा जोड़ पाने में नाकाम रहे.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार उनके पेनिस के हालात के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी थी, हालांकि बाद में उसके शरीर से कट कर अलग हो चुके पेनिस को बरामद करके अस्पताल पहुंचा दिया गया था.
उसी अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों के अनुसार पेनिस के काटने और बिल्डिंग की बालकोनी से छलांग लगाने की घटना अचानक बिना किसी चेतावनी के हुई. रिपोर्टों के अनुसार जॉनसन ने कोई हार्ड ड्रग्स भी नहीं ले रखी थी, जिसके कारण वो ऐसा करने के लिए उत्तेजित हुआ हो.
घटना के तुरंत बाद दिलचस्प तरीके से वू-टैंग क्लैन ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान दिया गया है. इसमें कहा गया है, ‘पैरेंटल एडवाइजरी: इस तरह की चीजों पर विश्वास ना करें. इस म... फ... का वू-टैंग ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है.’
ये है ‘OOOH!’ गाने का ऑफिशियल वीडियो, जिसमें आंद्रे जॉनसन भी नजर आ रहे हैं.