scorecardresearch
 

रेड वाइन का संबंध महिलाओं की कामेच्छा से

एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि रेड वाइन पीने से महिलाओं के अंदर काम की इच्छा जाग सकती है. इतालवी डाक्टरों के अध्ययन के अनुसार जो महिलाएं रेड वाइन का मामूली सेवन करती हैं उनमें सेक्स की इच्छा उन महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती हैं, जो अन्य शराब पीती हैं या फिर बिल्कुल ही नही पीतीं.

Advertisement
X

एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि रेड वाइन पीने से महिलाओं के अंदर काम की इच्छा जाग सकती है. इतालवी डाक्टरों के अध्ययन के अनुसार जो महिलाएं रेड वाइन का मामूली सेवन करती हैं उनमें सेक्स की इच्छा उन महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती हैं, जो अन्य शराब पीती हैं या फिर बिल्कुल ही नही पीतीं.

सेक्स गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं रेड वाइन
पिछले हफ्ते जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडीसीन में छपे शोध में कहा गया कि रेड वाइन में ऐसे तत्व रहते हैं जो शरीर के प्रमुख भागों में रक्त के प्रवाह को बढ़ा कर सेक्स संबंधी गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं.

परिणामों को सावधानीपूर्वक समझने की जरूरत
डेली टेलीग्राफ ने शोधकर्ताओं के हवाले से कहा कि, ‘‘इन परिणामों को सावधानीपूर्वक समझने की जरूरत है. फिर भी इससे रेड वाइन के सेवन और उसके कारण बेहतर कामप्रवृति का पता चलता है.’’ फ्लोरेंस विश्वविद्यालय के डाक्टरों ने इस अनूठे शोघ के लिए 18 से 50 वर्ष की 800 महिलाओं को चुना. मकसद था रेड वाइन और उनके कामवासना के बीच रिश्ते को समझना.

Advertisement
Advertisement