आप जब सपनों में किसी के साथ संभोग कर रहे होते हैं और आप उत्तेजित होकर जाग जाते हैं, तो आपने क्या कभी सोचा है कि ये एहसास कहां से आते हैं. इन सपनों के मायने कुछ और भी हो सकते हैं.
बिस्तर पर के रहस्यों का खुलासा
दरअसल, डॉ. पॉम स्पर ने अपनी किताब 'ड्रीम्स एंड सिंबल्स: अंडरस्टैंडिंग यॉर सबकांशस डिजायर्स' में लोगों के बिस्तर पर के रहस्यों का खुलासा किया है. डॉ. स्पर के अनुसार जब आप सेक्स के सपने देखते हैं और आप उत्तेजना के साथ जागते हैं, तो इन सपनों के मायने कुछ और भी हो सकते हैं. यह सब आपके साथी या जिसे आप बेपनाह चाहते हैं, ये उससे जुड़े नहीं होते हैं.
सेक्स से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:- 1. यौन क्रिया के दौरान महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को कहीं ज्यादा पसीना आता है. 2. कंडोम सन 1500 में अस्तित्व में आ गया था. 3. संभोग के दौरान एक औसत महिला 70 से 120 कैलोरी और एक पुरुष 77 से 155 कैलोरी ऊर्जा प्रति घंटे खर्च करते हैं. 4. एक मिनट के लिए लिया गया चुंबन शरीर की लगभग 26 कैलोरी उर्जा जला सकता है. 5. महिलाओं के लिए संभोग एक कारगर दर्द निवारक है क्योंकि संभोग के दौरान शरीर में एंडोमार्फीन का स्राव होता है, जो कि एक शकितशाली दर्द निवारक माना जाता है. |