एक ताजा अध्ययन के अनुसार प्रतिदिन नियमित रूप से कुछ मिनट की दौड़ हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों से बचा सकती है. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक व्यायाम के लिए समय के अभाव को देखते हुए अध्ययन में यह सलाह दी गई है कि कुछ मिनट के लिए ही सही पर नियमित रूप से दौड़ लगाने की आदत डालें.
अमेरिका के आयोवा स्टेट युनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर डक-चुल ली और उनकी टीम ने दिल की बीमारियों और हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत से बचने के लिए दौड़ लगाने की सलाह दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शोधकर्ताओं ने 15 सालों तक 55,137 वयस्क प्रतिभागियों के जीवन में यह अध्ययन किया कि दौड़ लगाने की आदत और उनकी लंबी उम्र के बीच कोई संबध है या नहीं.
अध्ययन में पता चला कि जो लोग प्रतिदन कुछ घंटों, या मिनटों की दौड़ लगाते हैं, उनमें दौड़ न लगाने वाले लोगों की तुलना में हार्ट अटैक से मरने का खतरा कम होता है.
अध्ययन में कहा गया कि आप कितनी देर तक या किस तेजी से दौड़ लगाते हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. नियमित रूप से दौड़ लगाने का फायदा आपको जरूर मिलता है. चाहे आप किसी भी उम्र, लिंग, वजन के व्यक्ति हैं.