चार परतों की पैकिंग में बंद दूध और दूध से बने सामान खरीद कर आप उनकी क्वालिटी को लेकर आश्वस्त हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बेजोड़ पैकिंग के साथ कई फिल्टर प्रक्रिया से गुजरकर, 'साफ सुथरे' प्लांट से होकर दूध आप तक पहुंचता है.
लेकिन रूस के एक डेयरी प्लांट से जुड़े वीडियो को देखने के बाद आप अपनी फेवरेट डेयरी कंपनी की भी गुणवत्ता पर एक बार तो शक ज़रूर करने लगेंगे. आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि जो करतूत परदेस के एक डेयरी प्लांट में हुई, कहीं वैसा ही कुछ पड़ोस की डेयरी में तो नहीं हो रहा.
रूस की राजधानी मास्को में मौजूद ट्रेड हाउस चीज़ कंपनी की बिक्री एकाएक उस वक्त गिरने लगी जब प्लांट से जुड़े दो वीडियो लीक हो गए. वीडियो, प्लांट के अंदर फिल्माया गया था जिसमें दूध से भरे टैंकर में कुछ कर्मचारी नहा रहे थे. दूध से भरा ये वही टैंकर था जिससे दूध सीधा पैक कर बाजार भेजा जाता था. दूसरे वीडियो में कुछ कर्मचारी केवल अंडर गार्मेंट्स पहनकर पनीर बना रहे हैं. उनके हाथों में ना तो ग्लव्स हैं, ना ही सिर पर टोपी और ना ही तन पर कपड़े. यानी साफ सफाई की कोई गुंजाइश नहीं.
जैसे ही वीडियो लोगों के बीच पहुंचे लोगों ने इस डेयरी का सामान खरीदना बंद कर दिया. मामले पर फौरन ऐक्शन लेते हुए डेयरी मालिकों ने जांच के लिए प्लांट को तीन महीनों के लिए बंद कर दिया. रूस की ये घटना दो साल पहले मुंबई के एक बीच पर हुए गोलगप्पा कांड की याद ताजा कर देती है.
कहीं ऐसा कुछ आपकी भरोसेमंद डेयरी में तो नहीं हो रहा!