अच्छा सेक्स जीवन दवा के समान है. यह खुलासा एक नये अध्ययन से हुआ है, जिसमें कहा गया है कि यौन संबंधों के दौरान संतुष्टि महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है.
बेहतर संबधों पर निर्भर होता है महिलाओं का स्वास्थ्य
दैनिक ‘द डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पाया है कि बेहतर सेक्स का संबंध महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य से होता है और शयनकक्ष में जिनका सेक्स जीवन अच्छा होता है वे स्वस्थ और सक्रिय होती हैं. अध्ययन करने वाले दल ने अपने शोध में 26 से 65 वर्ष की उम्र की 295 महिलाओं को शामिल किया, जो महीने में दो बार सेक्स करती थीं. उन्होंने यह भी पाया कि कई बार सेक्स करने से यौन संतुष्टि नहीं होती जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
मिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने का मंत्र
मोनाश विश्वविद्यालय की और मुख्य अनुसंधानकर्ता सोनिया डेविसन ने कहा, ‘‘हम यौन संतुष्टि और महिलाओं के स्वास्थ्य के बीच संबंधों का पता लगाना चाहते थे और यह देखना चाहते थे कि क्या इसका संबंध महिला के रजोनिवृति से पूर्व या बाद की स्थिति से है. सोनिया ने कहा, ‘‘हमने पाया कि जो महिलाएं यौन असंतुष्टि की शिकार रहीं उनका स्वास्थ्य और जीवंतता कम रही. इस निष्कर्ष से महिलाओं की उन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के संबंध में नया मार्ग प्रशस्त हुआ है जिनके बारे में वह अपने चिकित्सक से चर्चा करने में संकोच करती थी.’’
मिला स्वस्थ्य रहने का राज
निष्कर्ष में यह भी खुलासा किया गया है कि जिन महिलाओं ने यौन असंतुष्टि की बात स्वीकारी उनमें वे हमेशा कम सेक्स करती थीं. इस शोध में साथ देने वाली प्रोफेसर सुजैन डेविस ने कहा, ‘‘यह इस बात को बल देता है कि बार बार सेक्स करने की महिलाओं की आदत से यह अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि यह बेहतर सेक्स जीवन की ओर इशारा करती है.’’ ‘द जर्नल आफ सेक्सुअल मेडिसीन’ ने इन निष्कर्षों को प्रकाशित किया है और इसकी प्रधान संपादक डा. इर्विन गोल्डस्टीन ने कहा, ‘‘इस व्यापक अध्ययन से महिलाओं के यौन जीवन की भूमिका और उसके महत्व का स्त्रियों के संपूर्ण स्वास्थ्य में योगदान के विषय में पता चलता है.’’