अगर आप अपनी बढ़ती उम्र से परेशान हैं, तो आपके लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली है. जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा की खोज की है, जो आपके दिल की समस्याओं को कंट्रोल करके आपकी बढ़ती हुई उम्र को थाम देगी.
स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट और मेयो क्लीनिक के वैज्ञानिकों ने इसे 'सेनोलाइटिक्स' नाम दिया है. TSRI के प्रोफेसर पॉल रॉबिंस के मुताबिक, यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उम्र से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए ये दवा रोगियों के लिए सुरक्षित रूप से दी जा सकती है.
रिसर्च के मुताबिक ये दवा पुरानी होने वाली कोशिकाओं को उम्र बढ़ाने से रोक देती है, जिससे शरीर की नई कोशिकाएं ही एक्टिव रहती हैं और उम्र का बढ़ना रुक जाता है.
हालांकि, वैज्ञानिकों के सामने कई सवाल थे कि किस तरह अन्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना पुरानी कोशिकाओं को खत्म किया जाए. इसलिए इस दवा का प्रयोग एक चूहे पर किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों को सफलता मिली है.