scorecardresearch
 

रूस में पिता ने बच्‍चे के मुंह से लगाई सिगरेट, वीडियो वायरल

रूस में एक पिता घर में आराम से बैठकर सिगरेट पी रहे थे और उनका छोटा बच्‍चा बार-बार सिगरेट की तरफ हाथ बढ़ा रहा था. पिता को ना जाने क्‍या सूझी उन्‍होंने बच्‍चे के मुंह में सिगरेट लगा दी और थोड़ी-थोड़ी देर में सिगरेट एक्‍सचेंज होती रही.

Advertisement
X

रूस में एक पिता घर में आराम से बैठकर सिगरेट पी रहे थे और उनका छोटा बच्‍चा बार-बार सिगरेट की तरफ हाथ बढ़ा रहा था. पिता को ना जाने क्‍या सूझी उन्‍होंने बच्‍चे के मुंह में सिगरेट लगा दी और थोड़ी-थोड़ी देर में सिगरेट एक्‍सचेंज होती रही.

Advertisement

बच्‍चा भी पूरे अंदाज में पिता के स्‍टाइल में सिगरेट को मुंह से निकालता, हंसता फिर सिगरेट को मुंह से लगाता. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. 

वीडियो में पीछे से एक महिला की हंसने की भी आवाज आती है. संभवत: बच्‍चे की मां वीडियो बना रही होंगी.

इस दो मिनट के वीडियो में बच्‍चा पूरी तरह अपने पिता की नकल करते दिखता है. यही नहीं, जब पिता उसे सिगरेट देने से इनकार करते हैं तो वो रोता है.

बच्‍चे को पिता जैसे सिगरेट पीने में इतना मजा आता है कि वह नए पैकेट की ओर इशारा करता है और दूसरी सिगरेट मांगता है. पिता बच्‍चे की मासूम हरकत को देख सिगरेट के पैकेट से नई सिगरेट निकालकर उसके हाथ में पकड़ा देते हैं.


सिगरेट हाथ में मिलते ही बच्‍चा उसे पूरे अंदाज में लाइटर लगाकर जलाने की कोशिश करता है. यह वीडियो अपलोड होने के साथ ही वायरल हो गया है. बड़ी संख्‍या में लोग से देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं, लेकिन साथ ही माता-पिता को कोस भी रहे हैं कि बच्‍चे के साथ इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.

Advertisement

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement