scorecardresearch
 

कभी आपने गोल्ड पीने के बारे में सोचा है?

कभी आपने सोना पीने के बारे में सोचा है? ताज ग्रुप ऑफ होटल्स की एक इकाई 51 बकिंघम गेट और लक्जर शैम्पेन ने मिलकर 24 कैरेट गोल्ड आफ्टरनून चाय पेश की है, जिसमें खाद्य सोना यानी सोने का खाने लायक बुरादा मिला होता है.

Advertisement
X

कभी आपने सोना पीने के बारे में सोचा है? ताज ग्रुप ऑफ होटल्स की एक इकाई 51 बकिंघम गेट और लक्जर शैम्पेन ने मिलकर 24 कैरेट गोल्ड आफ्टरनून चाय पेश की है, जिसमें खाद्य सोना यानी सोने का खाने लायक बुरादा मिला होता है.

Advertisement

यह विशेष चाय ब्रिटेन में पेश की गई. एक बयान के मुताबिक इसे लंदन में दोपहर बाद चाय के शौकीनों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.

24 कैरेट गोल्ड आफ्टरनून टी में 'गोल्ड लीफ जेली', 'व्हाइट चॉकलेट डिलाइट विद गोल्ड लीफ' और 'स्ट्रॉबेरी टार्ट विद गोल्ड फ्लेक' जैसी विभिन्न किस्में शामिल हैं.

चाय अभी 99 पाउंड की पेशकश कीमत पर उपलब्ध है और इसे पीने से 24 घंटे पहले इसके लिए बुकिंग करनी होती है.

Advertisement
Advertisement