scorecardresearch
 

केवल पूरी नींद ही नहीं, सही समय पर सोना भी है जरूरी

हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक स्वस्थ रहने के लिए न सिर्फ पूरी नींद लेना जरूरी है बल्कि सोने का समय भी निश्चित होना चाहिए.

Advertisement
X
Importance of Sleep
Importance of Sleep

हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक स्वस्थ रहने के लिए न सिर्फ पूरी नींद लेना जरूरी है बल्कि सोने का समय भी निश्चित होना चाहिए. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार प्रतिदिन एक निश्चित समय पर सोना स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है.

Advertisement

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेशर इलिया काराटसोरियोज ने चूहों को उनके नियमित नींद चक्र से जगा दिया और पाया कि पूरी नींद लेने के बाद भी उनकी नींद की गुणवत्ता का स्तर अच्छा नहीं था.

काराटसोरियोज के अनुसार, इस रिसर्च से नींद की अनियमितता से पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है. अगर कोई शख्स अनियमित नींद से जूझ रहा है तो भविष्य में उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

नींद से संबंधित अधिकांश शोध केवल नींद की कमी या जीव के लिए नींद के घंटों की जरूरत पर ही केंद्रित होते हैं. काराटसोरियोज और उनके सहयोगियों का यह शोध मस्तिष्क आधारित घड़ी पर नई रोशनी डालता है जो कि विभिन्न जैविक प्रक्रियाओं की लय को नियंत्रित करती है.

यह चक्र पौधों और एक कोशिकीय जीवों सहित ऐसे जीवों में पाया जाता है जो 24 घंटे से अधिक जीवित रहते हैं.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने पाया नींद के चक्र में बदलाव के कराण रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और रोगग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है.

शोधकर्ताओं अनुसार, 'आधुनिक समाज में देर रात तक रोशनी, शिफ्ट में काम, अध‍िक मेहनत, मोबाइल और टेबलेट से निकलने वाली नीली रोशनी के कारण हमारा नींद चक्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement