scorecardresearch
 

अब स्मार्ट प्लेट बताएगी आपके भोजन की कैलोरी

मोटापे के डर से लोगों को अकसर खाने से पहले किसी भी चीज की कैलरी गिनते देखा जा सकता है, लेकिन अब एक स्मार्ट प्लेट से यह काम आसान हो जाएगा. एक विशेष तकनीक से लैस यह प्लेट आपको भोजन की कैलरी बताएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोटापे के डर से लोगों को अक्सर खाने से पहले किसी भी चीज की कैलोरी गिनते देखा जा सकता है, लेकिन अब एक स्मार्ट प्लेट से यह काम आसान हो जाएगा. एक विशेष तकनीक से लैस यह प्लेट आपको भोजन की कैलोरी बताएगी.

Advertisement

अमेरिका में एक फर्म ने इस स्मार्ट प्लेट का निर्माण किया है. इसमें तीन डिजीटल कैमरा लगे हैं, जो भोजन के फोटो लेकर वाई-फाई या ब्लूटूथ के जरिए एक मोबाइल तक पहुंचाएंगे. यहां से इन फोटो को एक फोटो बैंक में भेजा जाएगा जो भोजन की पहचान करके उसमें मौजूद कैलरी की जानकारी देगा.

‘द टाइम्स’ की खबर के मुताबिक प्लेट में लगा तराजू भोजन का वजन करेगा. इससे मालूम हो सकेगा कि प्लेट में जो खाना रखा है वह कितनी कैलोरी का है.

फिट्ली के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक एंथोनी ओरटिज कहते हैं, 'हमारा यह उपकरण कई तरह के भोजन और एक ही तरह के भोजन को पहचानने में सक्षम है और इसके आकलन 99 फीसदी सही होते हैं.' एक बार भोजन की पहचान होने पर वह अगली बार अपने आप ही उसके बारे में तमाम जानकारी दे देगी.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement